यह एक निष्पक्ष आरसीएम मंच ब्लॉग हे जहाँ RCM से लाभार्थी और पीड़ित दोनो ही पक्ष अपनी बात खुल के बोल सकते हें और एक दूसरे की टिप्पणियों का माकूल जवाब दे सकते हें. इस ब्लॉग की ज़रूरत इसलिये पड़ी क्योकि वर्तमान में नेट पर उपलब्ध अन्य सभी ब्लॉग एक साजिश के तहत RCM के पक्ष की ही बात को अपने ब्लॉग पर रख रहें हें, इनमें से कई अवसरवादियों ने तो हमारी मजबूरी से कमाई करने का ज़रिया लुभावने गूगल एडसेंस, विजापनों आदि को अपने ब्लॉग, साइट पर दे कर बना लिया हे और हमारे हर क्लिक पर वे 25/- से 100/- रूपए कमा रहें हें, अन्तह वे निष्पक्ष नहीं हे, जिससे आख़िर RCM का सच, हक़ीकत क्या हे आम जनता या डिसट्रिब्युटर नहीं जान पा रहा हे, इसी सच को सामने लाने का हमारा यह छोटा सा प्रयास हे, आप RCM से मिले अपने सच्चे अनुभव, जानकारी को पूरे देश को सारगर्भित भाषा में बताएँगे. ध्यान रहे कि इस प्लेटफोर्म पर आपके कमेन्ट बे-बुनियाद हो और अपने कमेन्ट के लिए आप स्वंय जिम्मेवार होंगे, इस ब्लॉग का आर सी एम् कंपनी, मालिको, लीडरों आदि से कोई संबध नहीं हे. धन्यवाद.

यदि आप RCM में अपने स्वयं के साथ घटित कोई घटना, खबर, सबूत इस ब्लॉग में पोस्ट के तौर पर देना चाहते हो या हमें उसकी जानकारी देना चाहते हो तो उसे ई-मेल पता: rcmmanch@gmail.com पर अपना व शहर का नाम + पिनकोड, मोबाईल नंबर के साथ भेजे जिसे यथासंभव इस ब्लॉग पर यदि आप चाहेंगे तो केवल आपके नाम के साथ पोस्ट के तौर पर स्थान दिया जा सकेगा. आपका नाम, ई-मेल आई डी व मोबाईल नंबर वेलिड व वेरिफाइड होनी चाहिए.


आप नीचे दिए SMS को कॉपी कर के अपने दोस्तों को मोबाइल या फ्री में एक सिम से 200 SMS प्रति दिन way2sms.com या site2sms.com के माध्यम से भी भेज सकते हे.
RCM Ka Sach Jaanane Ke Liye Aaj Hi Visit Kare : www.rcmmanch.blogspot.com Aur Is SMS Ko Apni Puri Down-Leg, Friends Ko FORWARD Kare. Thanks


Sunday 4 November 2012

Jin Depo Valo ne saman ko onne-ponne me bech diya tha unki ab shamat aayegi


Jin Depo Valo ne saman ko onne-ponne me bech diya tha unki ab shamat aayegi, baniya ek-ek stock ka hisab mangega, Choohon ne jo Bhujiya-Papad kha liye uske bhi pese jama karane honge Bechare Dipot Holder ko, isliye Dipot ki site open ki he, iska rcm ke chalne se koi lena dena nahi he.

Tuesday 30 October 2012

JEL JA KAR BHI NAHI SUDHRE T C G


JEL JA KAR BHI NAHI SUDHRE T C G

Ek taraf T C G ke dwara yah kaha ja raha he ki abhi SERVER nahi mila he, to dusari taraf Distributoron ko comm. Nov, 11 ka payment kese ho gaya? Tecnicall har simple se simple site ka bhi Server ka Backup 3 jagah Surakshit rahta he, itni badi co RCM ki site ka BACKUP nahi thaa? to tc ka yah kahna ki unhe server milega to hi kaam sharu hoga, ye bevkuf banaya ja raha he, yadi server unke haath me nahi aayaa to logo ko payment Nov 11 ka comm kes
e ho gaya? aap jara dimag lagaye.

DIMAG lagaye ya fir se T C G ki BHED CHAAL me shamil ho jaye! janha bas vo jo kanhenge vahi sahi he, baaki duniya ek taraf. Vo hi Raja, Bhagvan he. Ham to apni Ankho par fir Patti Bandh lenge, Kano me Rui daal denge, Munh me kapda thus lenge.

kahte he sirf ek baar 'Dudh ka jala bhi Chhach funk kar pita he" lekin hame to poora bhi t c yadi jala de to bhi hame akkal nahi aayegi. JAY RCM, JAY TC, BC, KC, VINA, PRINKA, INDRA.



Tuesday 28 August 2012

The donkey had no choice. The driver (TC) is controlling the donkey.

 
The donkey had no choice. The driver is controlling the donkey.

Donkey = Distributor (RCM Distributors)


Driver = The Company (T C CHABDA & FAIMELY)


Carrot = Bonus ( LOYALTI BONUS PLAN for Rs. 57500/-)

Cart = Leader (RCM Leaders)

One of the reason of having Marketing Plan in a MLM Company is to know how are distributors being paid. 
Another aspect you will notice in a MLM Marketing Plans is the rank/position, in which you will achieve as your group grows. There are companies showing many levels of ranking and income potential by acquiring that rank. Nevertheless, not many distributors can achieve to the top/reach to the top, because the Company made it that way. There are others who make it achievable for their distributors.  

You can also cut the carrot and put the pieces on the ground for the donkey to eat and it will also move forward or to where you want it to go.


Authored by Kevinn Tan on 12th October 2011

http://rcmmanch.blogspot.in/2012/08/the-donkey-had-no-choice-driver-tc-is.html

Sunday 26 August 2012

यह हे एक करोड़ बत्तीस लाख RCM से सीधे तौर पर और दस करोड़ इन-डाइरेक्ट जुड़े लोगो की कपोल कल्पना की संख्या का असली चेहरा, सच


यह हे एक करोड़ बत्तीस लाख RCM से सीधे तौर पर और दस करोड़ इन-डाइरेक्ट जुड़े लोगो की कपोल कल्पना की संख्या का असली चेहरा, सच.

इससे अधिक संख्या तो एक मदारी अपनी डूग-डूगी बजा कर इक्कठी कर लेता हे!

इनमे में ज्यादातर लोग किराये के टट्टू हे.

Sunday 12 August 2012

यह मेल एक अज्ञात व्यक्ति ने rcm.truestory@gmail.com से भेजा है. आप खुद पढ़िए क्या कुछ लिखा है इस मेल मैं:-


RCM News: क्या लाखों लोगो का भविष्य एक आदमी के हाथ में छोड़ाना उचित है

यह मेल एक अज्ञात व्यक्ति ने rcm.truestory@gmail.com से भेजा है. आप खुद पढ़िए क्या कुछ लिखा है इस मेल मैं:-

श्रीमान, आपके माध्यम से में सभी RCM परिवार तक कुछ सवाल पंहुचाना चाहता हु . कृपया इसे स्थान देकर सभी RCM परिवार वालों को जागृत करे.


Wednesday 1 August 2012

Friday 20 July 2012

ऐ बाबू ये publicहै public ये जो publicहै सब जानती है ये जो publicहै अजी अन्दर क्या है बाहर क्या है ये सब कुछ पहचानती है



ऐ बाबू ये publicहै public
ये जो publicहै सब जानती है
ये जो publicहै
अजी अन्दर क्या है बाहर क्या है
ये सब कुछ पहचानती है
ये जो public...

Monday 16 July 2012

क्या मिलिए ऐसे लोगो से, जिनकी फिथ्रथ छुपी रहे, नकली चेहरा सामने आये, असली सूरत छुपी रहे..

कहते हे आदमी का विपत्ति में पड़ने पर उसका चेहरा ही उसका असली दर्पण होता हे.

जेल में बंद क्रांतिकारियों का चेहरा इतना निस्तेज और ओजहिन् नहीं होता, इस फोटो में दिखाया गया चेहरा सिर्फ और सिर्फ ठगों, चोरो का ही हो सकता हे.

T C जेल में भी बेठा-बेठा घाटे को और बड़ी ठग स्कीम से कवर करने की सोच रहा हे, राम का नाम लेने की जगह, अंत इससे बड़ा बनिया कौन होगा?

टी सी खुद कह रहा हे कि अब प्रोडक्ट आधारित बिजनस होगा, तो फिर पहले स्कीम, चिटफंड आधारित ही था.
और वे खुद मान रहे हे कि प्रोडक्ट की क्वालिटी अब बेहतर होगी, यानि की पहले घटिया ही थी.

Wednesday 4 July 2012

यदि RCM कंपनी के मार्केट में शेयर होते तो 9 माह पहले 1000 रुपये की कीमत के शेयर की आज क्या कीमत होती ?


यदि RCM कंपनी के मार्केट में शेयर होते तो 9 माह पहले 1000 रुपये की कीमत के शेयर की आज क्या कीमत होती ?

1 Rs.
10 Rs.
100 Rs.

अपना मत कमेन्ट बॉक्स में जरुर दे.

Tuesday 26 June 2012

RCM के छोटे-बड़े लीडर अब अंदर ही अंदर कौन सी कंपनी जोइन कर रहे हें, या कर चुके हे ?

RCM के छोटे-बड़े लीडर अब अंदर ही अंदर कौन सी कंपनी जोइन कर रहे हें, या कर चुके  हे ?

JBM PARIVAR

N-mart

IMC

FOREVER
VESTIGE
GLOBAL FOOD BAZAR
REAL FOOD BAZAAR
अन्य कंपनी ........................................

RCM की असली सच्चाई बताने की जगह लोगो को गुमराह कर रहें हे?
कृपया इस पर कमेन्ट जरुर करें ताकि गुमराह हुए लोग इन लीडरों की असली सच्चाई  जान सके।
 http://rcmmanch.blogspot.in/2012/06/rcm.html


Monday 25 June 2012

आरसीएम उपभोक्ताओं के आंदोलन में बच्चों भी हो गए शामिल

बच्चे मन के सच्चे, सब की आँख के तारे!
ये वो नन्हे फूल हें जो, भगवान को लगते प्यारे.

बच्चे सच-झूट को नहीं जानते, इन मासूमों को अपने स्वार्थ के लिए मोहरा बनाने की जगह RCM और T C, BC, KC ठगी का कार्य नहीं कर रहे थे इस बात का सबूत न्यायालय में अच्छे वकील के मार्फत रखे तो ज्यादा ठीक रहेगा. और इस तरह का कोई सबूत आपके पास नहीं हे तो रोज-रोज की नयी नोटंकी खेलना बंद करे.
अर्धनग्न हुए आरसीएम उपभोक्ताओं ने सड़कों पर मांगी भीख

B C, T C, K C kaha karte the ki MLM me networker ko PAGALPAN ki had tak janaa padtaa he, vo yahan saaf dikh rahaa he. In logo ko pagalpan savar ho gaya he, inhe Sach-Jhut, Bhale-Bure, Chor-Sahukar me fark najar nahi aataa, inhe to bas ye jo kahenge vahi sach he, hajaro ki tadat me thagi ke sabut jo court me rakhe gaye he ve sab jhut he. Inka ghar mlm se hi chalta he to dusari company join kyo nahi karlete?

Sunday 24 June 2012

सर मुंडवाया, बोले हम हैं लावारिस


RCM ki Mout ho chuki he aur marne ke baad koi vapas jinda nahi ho sakta, rcm ke jinda hone ki raah dekhnaa kamchori ka bahana he. Karmvir kisi sarkar, vyakti, company ke bharose nahi apni aajivika chalate he. Ek aap ka srot band ho gaya to dusare kai srot khule he, jarurat he to sirf apni ankhe kholne ki aur hakikat ko samajh ne ki.

Friday 8 June 2012

RCM की नीलामी में भाग लेने वाले भाइयों को एक सलाह देते हें कि वे प्रोडक्ट की पेकिंग पर लिखी फर्जी MRP दर या नीलामी की कम से कम रिजर्व दर 40% के आधार पर अपनी बोली की केलकुलेशन नहीं करें

हम RCM की नीलामी में भाग लेने वाले भाइयों को एक सलाह देते हें कि वे प्रोडक्ट की पेकिंग पर लिखी फर्जी  MRP दर या नीलामी की कम से कम रिजर्व दर 40% के आधार पर अपनी बोली की केलकुलेशन नहीं करें बल्कि इन उत्पादों की वास्तविक निर्माण लागत को समझ कर बोली लगाये.

Wednesday 6 June 2012

7 जून को नीलाम होने वाले RCM के घटिया उत्पादों की MRP यदि 100 रुपये हे तो अधिकतम बोली कितने रुपये की लगेगी ?


7 जून को नीलाम होने वाले RCM के घटिया उत्पादों की MRP यदि 100 रुपये हे तो अधिकतम बोली कितने रुपये की लगेगी ?

1 Rs.
  1 (100%)
5 Rs.
  0 (0%)
10 Rs.
  0 (0%)
25 Rs.
  0 (0%)
50 Rs.
  0 (0%)

अपना अमूल्य वोट इस ब्लॉग के फूटर में लगाई गयी वोटिंग मशीन पर ज़रूर दे ताकि पूरे देश की जनता आर सी एम की वास्तविक हक़ीकत जान सके की किस तरह दो-कोड़ी के सामान को आम जनता को बेवकूफ़ बना कर 100 रुपये में बेचा गया!!!

 

Tuesday 15 May 2012

श्री नवीन साहू, आरसीएम पी यू सी होल्डर ने आख़िर किन परिस्थितियो के कारण हताश हो कर आख़िरी रास्ता आत्महत्या का चुना? यह आत्महत्या थी या हत्या?



श्री नवीन साहू, आरसीएम  पी यू सी  होल्डर ने आख़िर किन परिस्थितियो के कारण हताश हो कर आख़िरी रास्ता आत्महत्या का चुना?  यह आत्महत्या थी या हत्या?  इसकी सी बी आई जाँच होनी चाहिए.

आज ये जो लीडर उनकी शहादत पर घड़ियाली आँसू बहा कर उनकी असामयिक मौत पर भी अपना फायदा लेने की सोच रहे हे, इन्ही लीडरों ने साहू जी समेत कई हज़ारो पी यू सी वालों को जब आरसीएम चल रही थी तभी जीतेजी मार दिया था,

Sunday 13 May 2012

कहते हे आदमी का विपत्ति में पड़ने पर उसका चेहरा ही उसका असली दर्पण होता हे


कहते हे आदमी का विपत्ति में पड़ने पर उसका चेहरा ही उसका असली दर्पण होता हे.

जेल में बंद क्रांतिकारियों का चेहरा इतना निस्तेज और ओजहिन् नहीं होता, इस फोटो में दिखाया गया चेहरा सिर्फ और सिर्फ ठगों, चोरो का ही हो सकता हे.

T C जेल में भी बेठा-बेठा घाटे को और बड़ी ठग स्कीम से कवर करने की सोच रहा हे, राम का नाम लेने की जगह, अंत इससे बड़ा बनिया कौन होगा?

टी सी खुद कह रहा हे कि अब प्रोडक्ट आधारित बिजनस होगा, तो फिर पहले स्कीम, चिटफंड आधारित ही था.
और वे खुद मान रहे हे कि प्रोडक्ट की क्वालिटी अब बेहतर होगी, यानि की पहले घटिया ही थी.

RCM पर कार्यवाही क्यों हुई, सच्चाई जानने के लिए CBI जाँच हो

RCM पर कार्यवाही क्यों हुई, सच्चाई जानने के लिए CBI जाँच हो.

क्योकि  SOG के पास इतना पावर नहीं हे जितना की CBI के पास हे.

CBI द्वारा जाँच होगी तो एक-एक करके इनके सारे काले-कारनामे आम जनता के सामने आ जायेंगे कि केसे इस ठग ने करोडो लोगो को बड़ी ही आसानी से लुटा, और इस कदर भावनाओं के जाल में बांधा की ये लोग उस दो कोडी के ठग को महान संत समझने लगे हे।

इसका लोयालती बोनस प्लान, स्कीम पूरी तरह से चिट-फंड, पिरामिड स्कीम के तरीके से ठगी पर आधारित था.

1 का 100 गुना करने का लालच दिया जा रहा था, उसमे भी लूट मचा रखी थी, यानि 500 रु लगाओ 57000 रु पाओ, और  500 रु भी लगाने के लिए करीब 4000 रु की कीमत का घटिया सामान करीब 8000 रु में खरीदो,

Monday 7 May 2012

"बुरा किया तो बुरा मिलेगा, अच्छा किया तो अच्छा मिलेगा"

"बुरा  किया  तो  बुरा  मिलेगा, अच्छा किया तो अच्छा मिलेगा"

यही बात तो भाई में आपको समझाना चाहता हूँ. आप लोग क्यों उस भगवान् के न्याय को गलत ठहराने पर तुले हे, भगवान् के न्याय के खिलाफ धरना दे रहे हे, आन्दोलन कर रहे हे. बड़ी मुश्किल से तो भगवान् की अब जा कर आँखे खुली हे उन्हें अब इतने लम्बे समय बाद जा कर समझ में आया कि जिसे उन्होंने त्रिलोक चन्द यानि तीनो लोको का स्वामी बना कर प्रथ्वी पर भेजा था वह क्या-क्या तीन-तिगाड़े कर रहा था. जनता उसके अत्याचारों से कराह रही थी.

Sunday 6 May 2012

RCM चालु भी होगी तो उलटे मुह के बल गिरेगी यह तय हे, कंपनी का मासिक बिजनस साप-सीढ़ी के खेल की तरह 99 से 3 पर आ जाएगा

वेसे भी RCM के 95% डिस्ट्रीब्यूटर व् लीडर दूसरी कंपनियों को ज्वाइन कर चुके हे, प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी हे, rcm से काफी ज्यादा अच्छे बिजनस प्लान के साथ कई कंपनिया आ गयी हे. अब ऐसे में यह RCM चालु भी होगी तो उलटे मुह के बल गिरेगी यह तय हे.
 
संभावना यह भी हे कि अगर कंपनी चालू हो गयी तो 90% शॉप, PUC वाले हकीकत में अपना शॉप सरेंडर करने वहा जायेंगे और जो भी काट-कूट के मिलता हे कंपनी से निकालने की कोशिश करेंगे, नयी शॉप फिलहान कोई लेने आयेगा नहीं और कंपनी का मासिक बिजनस साप-सीढ़ी के खेल की तरह 99 से 3 पर आ जाएगा और सब लोग टी सी जी की तरफ देखेंगे की वे कैसे उसे वापस शीघ्र 99 पर लाते हे लेकिन अब उनकी चालबाजियों का खेल चलेगा नहीं, अब कई नियम-अधिनियम लागु होंगे और वे RCM फेल होने का ठीकरा अपने सर पर फोड़ना नहीं चाहेंगे अन्तह सारी गणनाए करने के बाद टी सी जी को इसे नहीं चलाने में ही फायदा नजर आयेगा, हम उनकी असली मंशा को नहीं जान कर उन्हें अपनी जी-जान लगा कर जेल से रिहा करायेंगे  और वे अपनी संपतिया बेच कर ठाट की जिंदगी बिताएंगे. उन्हें पहले भी हमारी दुर्दशा पर कोई अफ़सोस नहीं था और अब तो वे घडियाली आंसू भी नहीं बहायेंगे।

Saturday 5 May 2012

क्या बिना सरदार के ठगों का गिरोह और ठगी कर पायेगा ?

क्या बिना सरदार के ठगों का गिरोह और ठगी कर पायेगा ?

अपना अमूल्य वोट  

Yes या NO 

में इस ब्लॉग के फूटर or Coment Box में जरुर दे।

http://rcmmanch.blogspot.in/2012/05/yes-no-www.html

Thursday 3 May 2012

श्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को उनके 62 वे जन्मदिन पर हमारी हार्दिक शुभकामनाएं




गरीबों के सच्चे दोस्त, ठगों के दुश्मन 
राजस्थान के गाँधी
श्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
को 
उनके 
62 वे जन्मदिन पर हमारी हार्दिक शुभकामनाएं।

Sunday 29 April 2012

आज हमारे ब्लॉग RCMMANCH को विजिट करने वालों की संख्या 10000 से भी अधिक हो गयी हे

धन्यवाद दोस्तों, 

आज हमारे ब्लॉग को विजिट करने वालों की संख्या 10000 से भी अधिक हो गयी हे, इतने कम समय में इस मुकाम पर पहुंचना इसकी लोकप्रियता का प्रमाण हे.

साथियों बहुत-बहुत धन्यवाद मेरी हिम्मत बंधाने के लिए. कई दिनों से एसा लग रहा था कि में कंही अभिमन्यु की तरह सत्यधर्म के युद्ध में अकेला नहीं पड़ जाऊ, और ये दुर्योधन के अनेक दुष्ट महारथी मुझ अकेले बालक को चहुँ और से घेर कर मारने में सफल हो जायेंगे लेकिन अब आपका साथ मिलने से लगने लगा हे कि

RCM BUSINESS: आर्थिक आज़ादी के नाम पर बर्बाद किया

RCM BUSINESS: आर्थिक आज़ादी के नाम पर बर्बाद किया

RCM BUSINESS: आर्थिक आज़ादी के नाम पर बर्बाद किया

RCM BUSINESS टी\सी छाबरा/ बी सी छाबरा /सौरभ छाबरा और टॉप के लीडर कोई दूध के धुले नहीं है और ये सब आज भी छोटे distbutors और छोटे लीडरो के साथ emaotinal सोसण कर रहे है दोस्तों यक़ीनन rcm बिज़नस के साथ राजनीती हुई है पर  टी\सी छाबरा/ बी सी छाबरा ने भी आम जनता को आर्थिक आज़ादी के नाम पर बर्बाद किया है दोस्तों मे आज ये बात इसलिए कहना चाहता हु की rcm बिज़नस के ये founder और इनके बडे बडे लीडर जो अपने आप को रूबी स्टार एमराल्ड स्टार और न जयने क्या क्या स्टार कहलवाते थे.

वो अपनी downline को अपना गुलाम समजते थे कोई भी बंदा अगर इनकी मर्ज़ी के खिलाफ कोई अपनी मर्ज़ी से काम करता था तो सीधा एक ही धमकी मिलती थी तेरी id loack करवा दुगा तेरी लेग  अपनी बी लेग मे  टी\सी छाबरा/ बी सी छाबरा  से बूअल कर जुड़वाँ दुगा तेरा commsion रुकवा दुगा और दोस्तों न जाने कितनी राजनीती इन बडे बडे एमरल्ड के तमगे लटकाए rcm के दगाबाज़ लीडरो ने अपनी पिन को निकालने के लिए की

Monday 23 April 2012

"13 मई को भीलवाड़ा चलो" वाली बात में एक दो ही नहीं चार-चार फाड़ हो गए हे

एक तरफ देव (सरकार), तो एक ओर दानव (RCM लीडर) हे,
कभी ये खीचे कभी वो खिचे, बेहाल नागराज (सक्रिय डिस्ट्रीब्यूटर) हे!
गिरिराज (टी सी) का तो कुछ नही बिगड़ेगा, जमीं-जायदाद बेहिसाब हे,
समुद्र (देश) मंथन में मर रहे हे समुद्री जीव-जंतु (आम डिस्ट्रीब्यूटर), अम्रत पान (कमाई) भगवान् (पुलिस, वकील) कर रहे हे.

"13 मई को भीलवाड़ा चलो"  वाली बात में एक दो ही नहीं चार-चार फाड़ हो गए हे, लीडरो की आपस में रस्साकशी चल रही हे, इस रस्साकस्सी में असली डिस्ट्रीब्यूटर की हालत समुद्र मंथन में जेसी शेषनाग की हुई वेसी हो रही हे, अम्रत तो मिलेगा या नहीं फिलहाल छोटे लीडर और सक्रिय डिस्ट्रीब्यूटर मर रहे हे.

डेढ़ करोड़ डिस्ट्रीब्युटरों में से अब 150 भी वंहा भीलवाड़ा आ जाये तो गनीमत समझना.

Sunday 22 April 2012

रोजगार सृजन में अहम हो सकती हैं डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां

 Courtesy: Dainik Jagran, Delhi – 19 March 2012

दोस्तों,

देनिक जागरण द्वारा दी गयी उपरोक्त खबर आज के सन्दर्भ में बड़ी ही महत्वपूर्ण हे, हमारे देश के तेजी से विकास एवं हर बालिग़ को न्यायप्रद रोजगार देने के लिए अच्छी, मजबूत एवं कानून सम्मत "डायरेक्ट सेलिंग उद्योग कंपनियों" की आज सख्त जरुरत हे.

ऐसी कम्पनियाँ जो कि "एक सबके लिए, सब एक के लिए" के सहकारिता के मानद सिद्धांत पर कार्य करती हो एवं इसी सिद्धांत को ध्यान में रख कर कानूनन रजिस्टर्ड हो एवं जिनके

Wednesday 11 April 2012

RCM "ठग ब्रदर्स एण्ड सन्स कम्पनी" के द्वारा MLM इतिहास के पहले नए आविष्कार से ठगी.

"ठग ब्रदर्स एण्ड सन्स कम्पनी" के करता-धरता  जब "लोयलटी बोनस" के लूटमार प्लान से ज्यादा से ज्यादा लोगो को ठग चुके थे, अपना पूरा आउट ऑफ़ डेटेड ओवर स्टॉक सेल कर चुके थे, उसके बाद भी रही सही कसर इन्होने उत्पाद उपलब्ध नहीं होने पर एडवांस बुकिंग का नया ठगी का फंडा निकाल कर पूरी की.
इतना सब कुछ करने के बाद भी इस "ठग ब्रदर्स एण्ड सन्स कम्पनी" के करता-धर्ताओ की लालच की लालसा पूरी नहीं हुई, लोभ की भूख नहीं मिट पायी, इस भूख को मिटाने के लिए इन्होने डायरेक्ट सेलिंग के सारे सिद्धांत, नियम, कायदे-कानून भुला कर एक एसा सिस्टम इजाद, आविष्कार किया कि

Saturday 7 April 2012

RCM कंपनी शुरू से ही अपने सक्रीय सदस्यों की मनघडंत, फर्जी विशाल संख्या बता कर नए लोगो की जोइनिंगे ले कर ठग रही थी

दोस्तों, मनुष्य के स्वभाव की एक कमजोरी हे कि वह जहां ज्यादा लोग किसी कार्य या विचार से सहमत होते हे वहां वह अपने स्वयं के विवेक से निर्णय करने की बजाय लोगो की विशाल संख्या के विचार या कार्य से प्रभावित हो कर  उनके पक्ष में अपना निर्णय करता हे.

मनुष्य की इसी स्वाभाविक कमजोरी का श्री 420 टी सी जी ने भरपूर फायदा कंपनी के शुरूआती दिनों से ले कर बंद होने के कगार पर पहुँचने और अभी तक सक्रीय सदस्यों की गलत संख्या बता कर यानि की झूट बोल-बोल कर उठाया. लीडर लोग अपनी हर मीटिंग में

Monday 2 April 2012

RCM द्वारा "लोयलटी बोनस" प्लान में "अंधा रेवड़ी बाँट रहा हे" जैसी बात फेला कर उत्पादों की जबरदस्त बिक्री और अग्रिम राशि प्राप्त कर के ठगी की गयी

टी. सी. जी. ने बड़ी ही चालाकी से जो सामानों की BV पर 41% का चक्रव्यू, 8 तरह की स्लेबे, लीडर शिप बोनस, लोयलटी बोनस, लोटरी ड्रा, बीमा, जोइनिंग, पीयुसी की बिना ब्याज की एडवांस जमाये और कई तरह की शर्तो, उच्च लाभ, कमीशन पाने वालो की आई डी टर्मिनेशन, आदि के साथ रचा उसमे हकीकत में कंपनी अपने प्रोडक्ट के प्रोफिट में से 41% तो क्या एक पैसा भी नहीं बाँट रही थी. बांटा जा रहा सारा पैसा हमारा अपना

Saturday 31 March 2012

RCM द्वारा देशी-विदेशी सामान के मुद्दे पर आम जन को भरमा कर ठगी

आर सी एम् की लगभग हर मीटिंग में लीडरो, संचालको के द्वारा लोगो, आम जन को हमारे देश में कार्य कर रही बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उपभोक्ता सामान को विदेशी सामान बता कर उनका बहिष्कार करने और RCM के सामान को पूर्ण देशी सामान बता कर खरीदने के लिए भरमा कर ठगी का कार्य किया जाता था.

इस देशी-विदेशी के मुद्दे पर हमें पहले कुछ सामान्य जानकारी, बाते समझनी होगी.

* आज व्यापारिक और ज्ञान के तौर पर दुनिया के सभी देश एक प्लेटफोर्म पर आ गए हे.

* आप दुसरे देशो को सिर्फ निर्यात ही करेंगे उनसे वापस कुछ भी आयात नहीं करेंगे यह अर्थशास्त्र के

Friday 30 March 2012

RCM द्वारा गेर कानूनी कार्यों से सरकार व आम नागरिकों के साथ ठगी

हमारे इस मंच पर बने एक मित्र श्रीमान विकास गुप्ता जी ने एक बात लाख टके की कही हे की यह टी. सी. जी अब इस RCM BUSINESS को आगे चलाना ही नहीं चाहता था. 

आपकी यह बात 101% सही हे. ज्यादा नहीं सिर्फ तीन साल पीछे जा कर इनके द्वारा रोज-रोज की जा रही नित-नयी हरकतों पर गहराई से यदि नजर डाली जाये तो यह शक और भी पुख्ता होता हे. इन तीन सालों में इन्होने अपना पूरा ध्यान इस बात पर लगा दिया कि कैसे अति कम समय में अरबों-खरबों रुपये इक्कठे किये जाये, इसके लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए गए, सभी उत्पादों की क्वालिटी जो कि पहले से ही घटिया थी उससे ज्यादा लाभ निकालने के लिये और निम्नतर स्तर का किया गया इन्हें सामान नहीं बिकने का डर

RCM के मालिक द्वारा आम जनता को संत का मुखोटा लगा कर भावनात्मक ठगा गया

हमारे पास कई-कई  सबूत हें जो यह साबित करते हें कि RCM में हर तरह से हर स्तर पर ठगी कर के पैसा बनाने का कार्य उपरी लेवल यानि टी. सी. जी. के द्वारा किया जा रहा था और बाकी सब तो उनके हाथों की  कठपुतली थे. बात ये नहीं हें कि वो ठग रहे थे, भोले लोगो को ठगने का कार्य तो हर देश में सदियों से होता आया हें, बात यह हें कि वे अपने आप को अपने प्रवचनों व् किताबों आदि से एक निस्वार्थ संत के तौर पर स्थापित कर के भावनात्मक तरीके से लोगो के साथ इस ठगी को अंजाम दे रहे थे जिससे आम लोगो का अब असली साधु-संतो की भावनाओं पर से ही विश्वास उठ जायेगा, लोगो में परोपकार की भावना ही नहीं रहेगी जो की इस भारत देश की मुख्य पहचान हे.

एक पुरानी कहानी हें कि एक बार जंगल में एक मुसाफिर अपने कीमती सामान और घोड़े पर सफ़र कर रहा था. रास्ते में एक खून से लथपथ व्यक्ति सड़क पर पड़ा कराह रहा था,

Thursday 29 March 2012

RCM द्वारा हमारे परिवार व्यवस्था, सामाजिक ताने-बाने में सेंध कर के ठगी

RCM एक-दो ही नहीं बीसियों तरह के कानून, नियम, अधिनियमों के उलंघन का दोषी पाया गया हे जिसकी जाँच चल रही हे, इनके द्वारा किये गए कई अपराध तो बहुत ही गंभीर श्रेणी के हे अन्तह इसका वापस शरु होना अब ना-मुमकिन हे.

फिर भी यदि यह अपनी अर्जित की गयी विशाल काली कमाई के बल पर देश की पूरी न्याय व्यवस्था, संसद व्यवस्था को ही खरीद कर यदि वापस चालू हो जाता हे तो फिर ये क्या देश के जम्मू कश्मीर से ले कर कन्याकुमारी तक की गली-गली, कूंचे-कूंचे में समाज कंटकों के द्वारा इस तरह की लाखों कम्पनीये रातों-रात खोल दी जायगी और फिर अब तक इस तरह की कंपनियों की ठगी से बचे देश के करोडो लोग

Saturday 24 March 2012

RCM कस्टमर केयर नंबर के द्वारा ठगी

बड़े ही आश्चर्य की बात थी कि अपने आप को इस देश कि सबसे बड़ी MLM कंपनी का ख़िताब देने वाली कंपनी अपने देश भर में  फैले करोड़ों सदस्यों को उनकी सहूलियत के लिए "TOLL FREE"  कस्टमर केयर नंबर देने की जगह उनकी हर कॉल से उनकी जेब काट रही थी और एक विशेष टेलकॉम कंपनी को ही इसका लाभ दिला रही थी. हुआ यू था कि RCM ने कुछ वर्ष पहले TATA INDICOM से टाई-अप किया था जिसमे टाटा के मोबाईल फोन प्रोडक्ट और टॉप-अप अपने सदस्यों को बेचने की बात थी (हालाँकि इसमें भी सदस्यों को कई तरीके से ठगा गया उनकी चर्चा हम बाद में करेंगे) इसके साथ ही कंपनी ने अपने लगभग सभी आफिस के फोन टाटा कनेक्शन के लगा लिए और सदस्यों को भी टाटा+आरसीएम के मोबाईल और टॉप-अप लेने के लिए हर डायरेक्ट-इनडायरेक्ट तरीके से बाध्य किया गया था और इसके लिए कंपनी ने अपने ऑफिस + कस्टमर केयर सिस्टम में छदम निति से बदलाव करके कुछ ऐसा किया कि उसमें अब सिर्फ टाटा कंपनी के फोन से आने वाली कॉल ही रिसीव हो सकती थी अन्य किसी कंपनी

Friday 23 March 2012

RCM आरसीएम के द्वारा बीमा उत्पादों के खयाली प्रचार से ठगी


कुछ वर्ष पहले RCM आरसीएम कंपनी ने बजाज एल्लियांज लाइफ इंश्योरेंस के साथ उसके उत्पादों को बेचने का करार किया था और वे उत्पाद जो उस समय इंश्योरेंस मार्केट में कड़ी प्रतिस्प्रधा के कारण बजाज बेच नहीं पा रहा था उन अति रिस्की बीमा उत्पादों को कंपनी और उसके लीडरों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा कर लाखों की तादात में उन ग्राहकों को बेच दिया जो बीमा उत्पादों और शेयर मार्केट की A B C D  भी नहीं जानते थे लेकिन चूँकि कंपनी और उसके लीडरों ने अपने आप को बीमा शेत्र के विशेषग्य, महारथी के तौर पर पेश किया तो उन लाखों बेचारे भोले लोगों ने कंपनी व् लीडरों पर आँख मीच कर विश्वास कर लिया और

Thursday 22 March 2012

बिना नाम, अकाउंट मद की कटौती से RCM में ठगी


ज़माने भर में यह ढिंढोरा पीटा जाता कि आरसीएम RCM कंपनी में जोइनिंग लेने वाला हर सदस्य केवल सदस्य या डिस्ट्रीब्यूटर ही नहीं हे बल्कि वह कंपनी का पार्टनर, हिस्सेदार, मालिक भी हे. लेकिन हकीकत इस बात से कोसों दूर थी, असली मालिक रोज-रोज अपनी मन-मर्जी से नित-नये नियम और प्लान के तरीके बदलते रहते थे जिस कारण उस सदस्य ने जिस समय जोइनिंग ली थी उस समय के कंपनी के बनाये गए नियमों का आगे चल कर कोई वजूद ही नहीं रहता और इस आमूलचूल बदलाव के लिये उस सदस्य से जो कि अपने आप को कंपनी की कागची बातों के कारण कंपनी  का मालिक समझता था उससे

Tuesday 20 March 2012

कंपनी RCM शुरू से ही हर तरह से हर स्तर पर कानून की आँखों में धुल झोंक कर आमजन को ठग कर पैसा बना रही थी


दो लाख रुपये की सामान्य पूंजी से शरु हुई कंपनी RCM आरसीएम शुरू से ही हर तरह से, हर स्तर पर कानून की आँखों में धुल झोंक कर आम अवामजन को ठग कर अरबो रुपये और ढेर सारी सम्पति बना रही थी, इनके द्वारा की जा रही ठगी के कई बड़े खुलासे तो हो गए हे लेकिन कई तरीके ऐसे थे कि कोई सपने में भी नहीं सोच सकता कि खुल्ले आम ठगी की जा रही हे, उनमे से कुछ उदाहरण इस ब्लॉग में दिए जा रहें हें, यदि आपके साथ भी इस तरह की घटनाएँ घटित हुई हो तो कृपया अपने विचार जरुर कोमेंट बॉक्स में प्रकट करें ताकि परदे के पीछे का सच आम जनता के सामने लाया जा सके.

कृपया नीचे दिए गए मुख्य पोस्टो के लिंक पर क्लिक करके उनसे सम्बन्धित और अधिक जानकारी सेपरेट पेज पर प्राप्त करें :--

RCM आरसीएम कंपनी और बड़े लीडरों की साठं-गाठं से ठगी

जंगल का राजा शेर और जंगल की नदी का ऊपर से नीचे की और बहता पानी पीती बेचारी बकरी की कहानी आप सभी ने पढ़ी-सुनी होगी, ठीक इसी तरह अपना सब कुछ RCM आरसीएम कंपनी व् लीडर के लिए न्योछावर कर देने वाले कई डिस्ट्रीब्यूटर जिन्हें लम्बे समय तक मेहनत करने के कारण कुछ अच्छी आय होना शरु हो जाती और वे अब कुछ पैसा अपने परिवार की खातिर बचाने के लिये बचत करना शरु कर देते यानि कि रोज-रोज स्थानीय  लीडरों की होने वाली मीटिंगों में जाना बंद कर देते थे या अपने परिवार की बढती जरूरतों को पूरा करने के लिये कोई अन्य कार्य भी साथ में शरु कर देते बस इसी ताक

RCM आरसीएम वेबसाईट अपग्रेड के बहाने ठगी


आपको यह बात अजीब सी लग सकती हे लेकिन सत्य यही हे कि RCM आरसीएम कंपनी समय-समय  पर यह कह कर वेब साईट अप ग्रेड करती रहती कि इससे कार्य प्रणाली में सुधार होगा लेकिन परदे के पीछे का सच यह था कि इस बहाने लाखों डिस्ट्रीब्यूटर जिनका कि कंपनी अकाउंट में कमीशन 500/- रुपये से कम जमा हुआ होता था उसे 0 कर दिया जाता, यही नहीं जिनका 500/- से 5000/- प्रति माह कमीशन

RCM आरसीएम किताबों, सी डी व टूल्स से ठगी

किसी के RCM आर सी एम में जोइनिंग ले लेने के बाद उसके अप लाइन के द्वारा किसी न किसी बहाने से उसे ढेर सारी आर सी एम् की किताबें, सी डी यां व टूल्स जबरदस्ती खरीदने के लिए बाध्य किया जाता. ये टूल्स अधिकतर कंपनी के कर्ता धर्ताओं के द्वारा ही लिखे या बनवाये गए होते जिनकी लेखन, प्रिंटिंग व  रिकार्डिंग क्वालिटी बहुत ही निम्न स्तर की होती थी ऐसे टूल्स को कंपनी उसकी लागत से कई गुना अधिक कीमत पर विक्रय कर के एक तरह से ठगी करती थी. लाखों की संख्या में इस तरह के टूल्स सदस्यों को जबरदस्ती बेच कर कंपनी ने करोड़ों रुपये बनाये.

RCM आर सी एम लीडरों के अंतर्कलह से ठगी


कहने को तो RCM आर सी एम कंपनी ने इस बिजनस को आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाने और एक बार मेहनत करने के बाद कई पीढ़ियों तक आय उस मेहनत से लगातार मिलती रहेगी कह कर प्रचारित किया, लेकिन असली हकीकत कुछ और ही थी. आर सी एम् बिजनस प्लान इस तरह गढ़ा गया कि हर सदस्य की क्रोस लेग होती थी और सेमिनारों के मंच पर आपस में गले मिल कर अति प्रेम का नाटक करने वाले लीडर जिनके कि अच्छा-खासा कमीशन हर माह बनता था वे बेचारे इस तरह के बिजनस प्लान की वजह से मजबूर हो कर बाहर फिल्ड में एक-दुसरे की लेग पर कुल्हाड़ी

RCM आरसीएम रिजोइनिंग किट से ठगी


"Come Once Stay Forever"  के नारे को जोर शोर से प्रचार करने वाली RCM आरसीएम कंपनी ने खुद को, परिवारजनों और कुछ चापलूस लीडरों को ज्यादा फायदा दिलाने के लिए एक साजिश रची और लाखों सदस्यों को उन्हें मेहनत कर के ज्वाइन कराने वाले प्रपोजर, ग्रुप की जेनेरिक ट्री के एक निश्चित स्थान से अन्य जगह खुद के परिवारजनों, उन लीडरों की ट्री में स्थानांतरण कर दिया इस कारण से लाखों वे सदस्य जिनका थोडा-बहुत कमीशन बनता था वह भी बंद

RCM आरसीएम रिवार्ड ATM CARD फार्म से ठगी

RCM आरसीएम कंपनी अपनी स्थापना से कुछ वर्षों तक सदस्यों को उनके कमीशन का भुगतान चेक से करती थी लेकिन बाद में चेक बंद कर दिए गए और कहा गया कि अब ऑन लाइन कमीशन को ट्रांसफर किया जायेगा और इसके लिए UTI BANK अब AXIS बैंक में कंपनी के द्वारा डिस्ट्रीब्युट्रो का खाता खुलवाया जायेगा और इसके प्रति फॉर्म का चार्ज आरसीएम कंपनी के द्वारा 150/- - 200/- रुपये लिए गए  जिसकी किसी को कोई रसीद नहीं दी गयी और

RCM आरसीएम मासिक खरीददारी में ठगी

कंपनी RCM आरसीएम अपने प्रत्येक सदस्य को डिस्ट्रीब्यूटर मानती और उसे कई तरह की स्कीमो का लालच दे कर उससे प्रति माह  कम से कम 1000/- रुपयों के सामान की खरीददारी करवाती जिनमें अधिकतर सामान की क्वालिटी हलके दर्जे की होती और ये उपभोक्ता सामग्री के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किये गए स्टेंडर व् प्रयोगशाला से भी प्रमाणित नहीं होते थे और खुल्ले बाजार में उनकी वेल्ल्यु आधी 500/- रूपए भी नहीं होती थी जबकि कंपनी के द्वारा सभी बिचोलियों को हटा कर उन्हें सीधे बिक्री की जाती थी. एक छोटे से उदाहरण से यह बात साबित होती हे कि बाजार में

RCM आरसीएम जोइनिंग किट से ठगी

साम-दाम-दंड-भेद आदि उपायों के कारण यदि कोई RCM आरसीएम कंपनी में जोइनिंग लेना चाहता तो उसे एक जोइनिंग किट जो कि ना ना प्रकार के होते उनमे से कोई एक खरीदना पड़ता, ज्यादातर लोग 1500/- रुपयों वाला एन एम किट खरीदते जिसकी बाजार में वास्तविक कीमत 600/- रुपये भी नहीं होती थी अंत सीधे तौर पर उसकी 900/- रुपयों से पहली ही खरीद पर जेब कटती, इस तरह प्रति माह लाखों लोग उन्हें दिखाए गए खयाली ख्वाबों, लोटरी खुलने की आस में जोइनिंग करते और कंपनी करोडो रूपए कमाती. रेड पड़ने तक करीब एक करोड़ चोतिस लाख लोगो को कंपनी इस तरह से बड़े ही आराम से ठग चुकी थी.

RCM आरसीएम मीटिंग प्रवेश शुल्क से ठगी

पहले से कंपनी RCM आरसीएम के लिए कार्य कर रहे सेवक जिस किसी को कंपनी का सदस्य बनाना चाहते थे तो उसे सामान्य जानकारी देने के बाद किसी न किसी तरीके से उसे मीटिंग स्थल तक लाते, इस तरह की मीटिंगे, सेमिनार देश के हर छोटे-बड़े शहर, गाँव में हर माह कई बार होती ही रहती थी जिसे कंपनी से आये लीडर संबोधित करते थे और वहां उस नये सज्जन से 30/- से 100/- रुपये प्रवेश

Saturday 17 March 2012

RCM आरसीएम कंपनी शुरू से ही हर तरह से हर स्तर पर कानून की आँखों में धुल झोंक कर आमजन को ठग कर पैसा बना रही थी

दो लाख रुपये की सामान्य पूंजी से शरु हुई RCM आरसीएम कंपनी शुरू से ही हर तरह से, हर स्तर पर कानून की आँखों में धुल झोंक कर आम अवामजन को ठग कर पैसा और ढेर सारी सम्पति बना रही थी, इनके द्वारा की जा रही ठगी के कई बड़े खुलासे तो हो गए हे लेकिन कई तरीके ऐसे थे कि कोई सपने में भी नहीं सोच सकता कि खुल्ले आम ठगी की जा रही हे, उनमे से कुछ उदाहरण निम्नलिखित हे :--