यह एक निष्पक्ष आरसीएम मंच ब्लॉग हे जहाँ RCM से लाभार्थी और पीड़ित दोनो ही पक्ष अपनी बात खुल के बोल सकते हें और एक दूसरे की टिप्पणियों का माकूल जवाब दे सकते हें. इस ब्लॉग की ज़रूरत इसलिये पड़ी क्योकि वर्तमान में नेट पर उपलब्ध अन्य सभी ब्लॉग एक साजिश के तहत RCM के पक्ष की ही बात को अपने ब्लॉग पर रख रहें हें, इनमें से कई अवसरवादियों ने तो हमारी मजबूरी से कमाई करने का ज़रिया लुभावने गूगल एडसेंस, विजापनों आदि को अपने ब्लॉग, साइट पर दे कर बना लिया हे और हमारे हर क्लिक पर वे 25/- से 100/- रूपए कमा रहें हें, अन्तह वे निष्पक्ष नहीं हे, जिससे आख़िर RCM का सच, हक़ीकत क्या हे आम जनता या डिसट्रिब्युटर नहीं जान पा रहा हे, इसी सच को सामने लाने का हमारा यह छोटा सा प्रयास हे, आप RCM से मिले अपने सच्चे अनुभव, जानकारी को पूरे देश को सारगर्भित भाषा में बताएँगे. ध्यान रहे कि इस प्लेटफोर्म पर आपके कमेन्ट बे-बुनियाद हो और अपने कमेन्ट के लिए आप स्वंय जिम्मेवार होंगे, इस ब्लॉग का आर सी एम् कंपनी, मालिको, लीडरों आदि से कोई संबध नहीं हे. धन्यवाद.

यदि आप RCM में अपने स्वयं के साथ घटित कोई घटना, खबर, सबूत इस ब्लॉग में पोस्ट के तौर पर देना चाहते हो या हमें उसकी जानकारी देना चाहते हो तो उसे ई-मेल पता: rcmmanch@gmail.com पर अपना व शहर का नाम + पिनकोड, मोबाईल नंबर के साथ भेजे जिसे यथासंभव इस ब्लॉग पर यदि आप चाहेंगे तो केवल आपके नाम के साथ पोस्ट के तौर पर स्थान दिया जा सकेगा. आपका नाम, ई-मेल आई डी व मोबाईल नंबर वेलिड व वेरिफाइड होनी चाहिए.


आप नीचे दिए SMS को कॉपी कर के अपने दोस्तों को मोबाइल या फ्री में एक सिम से 200 SMS प्रति दिन way2sms.com या site2sms.com के माध्यम से भी भेज सकते हे.
RCM Ka Sach Jaanane Ke Liye Aaj Hi Visit Kare : www.rcmmanch.blogspot.com Aur Is SMS Ko Apni Puri Down-Leg, Friends Ko FORWARD Kare. Thanks


Monday, 16 July 2012

क्या मिलिए ऐसे लोगो से, जिनकी फिथ्रथ छुपी रहे, नकली चेहरा सामने आये, असली सूरत छुपी रहे..

कहते हे आदमी का विपत्ति में पड़ने पर उसका चेहरा ही उसका असली दर्पण होता हे.

जेल में बंद क्रांतिकारियों का चेहरा इतना निस्तेज और ओजहिन् नहीं होता, इस फोटो में दिखाया गया चेहरा सिर्फ और सिर्फ ठगों, चोरो का ही हो सकता हे.

T C जेल में भी बेठा-बेठा घाटे को और बड़ी ठग स्कीम से कवर करने की सोच रहा हे, राम का नाम लेने की जगह, अंत इससे बड़ा बनिया कौन होगा?

टी सी खुद कह रहा हे कि अब प्रोडक्ट आधारित बिजनस होगा, तो फिर पहले स्कीम, चिटफंड आधारित ही था.
और वे खुद मान रहे हे कि प्रोडक्ट की क्वालिटी अब बेहतर होगी, यानि की पहले घटिया ही थी.


क्या मिलिए ऐसे लोगो से,
जिनकी फिथ्रथ छुपी रहे,
नकली चेहरा सामने आये,
असली सूरत छुपी रहे..

खुद से भी जो खुद को छुपाये,
क्या उनसे पहेचान करे,
क्या उनके दामन से लिपटे?,
क्या उनका सम्मान करे?,
जिनकी आधी नियत उभरे,
आधी नियत छुपी रहे,
नकली चेहरा सामने आये,
असली सूरत छुपी रहे...

दिलदारी का दोग रचकर,
जाल बिछाये बातो का,
जीतेजी का रिश्ता केहेकर,
सुख दुन्दे कुछ रातो का,
रूह की हसरथ लाभ पर आये,
जिस्म की हसरथ छुपी रहे,
नकली चेहरा सामने आये,
असली सूरत छुपी रहे...

जिनके ज़ुल्म से दुखी है जनता,
हर बस्ती हर गाँव मे,
दया धरम की बात करे वोह,
बीत के साझी सभावो मे,
दान का चर्चा घर घर पहुचे,
लुट की दौलत छुपी रहे,
नकली चेहरा सामने आये,
असली सूरत छुपी रहे...

देखे इन नकली चेहेरो की,
कब तक जय जय कार चले,
उजाले कपड़ो की तह मे,
कब तक काला संसार चले,
कब तक लोगो की नज़रो से,
छुपी हक़ीकत छुपी रहे,
नकली चेहरा सामने आये,
असली सूरत छुपी रहे...

क्या मिलिए ऐसे लोगो से,
जिनकी फिथ्रथ छुपी रहे,
नकली चेहरा सामने आये,
असली सूरत छुपी रहे..

No comments:

Post a Comment