लाखों कि तादात में ये फार्म बेचे गए, जबकि बेंक के द्वारा फार्म और खाता खोलने का एक पैसा भी चार्ज नहीं लिया जाता हे केवल एक वर्ष पूर्ण होने पर डेबिट कार्ड के वार्षिक चार्ज उसके खाते में डेबिट किये जातें हें. इस तरह सदस्यों से बेंक में खाता खोलने के लिए लिये गए रुपये उसके बेंक खाते में जमा नहीं करा के करोडो रुपये काला-धन के रूप में इक्कठे किये गए व् लाखो लोगो के साथ ठगी की गयी.
यह एक निष्पक्ष आरसीएम मंच ब्लॉग हे जहाँ RCM से लाभार्थी और पीड़ित दोनो ही पक्ष अपनी बात खुल के बोल सकते हें और एक दूसरे की टिप्पणियों का माकूल जवाब दे सकते हें. इस ब्लॉग की ज़रूरत इसलिये पड़ी क्योकि वर्तमान में नेट पर उपलब्ध अन्य सभी ब्लॉग एक साजिश के तहत RCM के पक्ष की ही बात को अपने ब्लॉग पर रख रहें हें, इनमें से कई अवसरवादियों ने तो हमारी मजबूरी से कमाई करने का ज़रिया लुभावने गूगल एडसेंस, विजापनों आदि को अपने ब्लॉग, साइट पर दे कर बना लिया हे और हमारे हर क्लिक पर वे 25/- से 100/- रूपए कमा रहें हें, अन्तह वे निष्पक्ष नहीं हे, जिससे आख़िर RCM का सच, हक़ीकत क्या हे आम जनता या डिसट्रिब्युटर नहीं जान पा रहा हे, इसी सच को सामने लाने का हमारा यह छोटा सा प्रयास हे, आप RCM से मिले अपने सच्चे अनुभव, जानकारी को पूरे देश को सारगर्भित भाषा में बताएँगे. ध्यान रहे कि इस प्लेटफोर्म पर आपके कमेन्ट बे-बुनियाद न हो और अपने कमेन्ट के लिए आप स्वंय जिम्मेवार होंगे, इस ब्लॉग का आर सी एम् कंपनी, मालिको, लीडरों आदि से कोई संबध नहीं हे. धन्यवाद.
यदि आप RCM में अपने स्वयं के साथ घटित कोई घटना, खबर, सबूत इस ब्लॉग में पोस्ट के तौर पर देना चाहते हो या हमें उसकी जानकारी देना चाहते हो तो उसे ई-मेल पता: rcmmanch@gmail.com पर अपना व शहर का नाम + पिनकोड, मोबाईल नंबर के साथ भेजे जिसे यथासंभव इस ब्लॉग पर यदि आप चाहेंगे तो केवल आपके नाम के साथ पोस्ट के तौर पर स्थान दिया जा सकेगा. आपका नाम, ई-मेल आई डी व मोबाईल नंबर वेलिड व वेरिफाइड होनी चाहिए.
Tuesday, 20 March 2012
RCM आरसीएम रिवार्ड ATM CARD फार्म से ठगी
लाखों कि तादात में ये फार्म बेचे गए, जबकि बेंक के द्वारा फार्म और खाता खोलने का एक पैसा भी चार्ज नहीं लिया जाता हे केवल एक वर्ष पूर्ण होने पर डेबिट कार्ड के वार्षिक चार्ज उसके खाते में डेबिट किये जातें हें. इस तरह सदस्यों से बेंक में खाता खोलने के लिए लिये गए रुपये उसके बेंक खाते में जमा नहीं करा के करोडो रुपये काला-धन के रूप में इक्कठे किये गए व् लाखो लोगो के साथ ठगी की गयी.
great news saty prakesh ji
ReplyDeleteagar kisi ne bank a/c nehi kar pa rehe hai to usse 150 rupee lekar income dilana keya galat hai????? mujhe jabab chahiye...
ReplyDeletesir ji aap yahan 2 lakh k insurance ki baat kyon nahi bata rahen reward card pe
ReplyDeletebut rewatd card bank sa free of cost issue hota hai agar charge karna hi hai to bus postage charge karte Rs.25-50.
ReplyDeletethe reward card is issued free of cost for company to pay their commissions/salaries.etc to their subordinates/distributors/staff/etc. so why they are charging Rs.150-200???
ReplyDeleteonly postage fee Rs.25-50 is enough for it....
पुरानी स्कीम को बंद कर के नयी स्कीम लागू कर दे,
ReplyDelete