यह एक निष्पक्ष आरसीएम मंच ब्लॉग हे जहाँ RCM से लाभार्थी और पीड़ित दोनो ही पक्ष अपनी बात खुल के बोल सकते हें और एक दूसरे की टिप्पणियों का माकूल जवाब दे सकते हें. इस ब्लॉग की ज़रूरत इसलिये पड़ी क्योकि वर्तमान में नेट पर उपलब्ध अन्य सभी ब्लॉग एक साजिश के तहत RCM के पक्ष की ही बात को अपने ब्लॉग पर रख रहें हें, इनमें से कई अवसरवादियों ने तो हमारी मजबूरी से कमाई करने का ज़रिया लुभावने गूगल एडसेंस, विजापनों आदि को अपने ब्लॉग, साइट पर दे कर बना लिया हे और हमारे हर क्लिक पर वे 25/- से 100/- रूपए कमा रहें हें, अन्तह वे निष्पक्ष नहीं हे, जिससे आख़िर RCM का सच, हक़ीकत क्या हे आम जनता या डिसट्रिब्युटर नहीं जान पा रहा हे, इसी सच को सामने लाने का हमारा यह छोटा सा प्रयास हे, आप RCM से मिले अपने सच्चे अनुभव, जानकारी को पूरे देश को सारगर्भित भाषा में बताएँगे. ध्यान रहे कि इस प्लेटफोर्म पर आपके कमेन्ट बे-बुनियाद हो और अपने कमेन्ट के लिए आप स्वंय जिम्मेवार होंगे, इस ब्लॉग का आर सी एम् कंपनी, मालिको, लीडरों आदि से कोई संबध नहीं हे. धन्यवाद.

यदि आप RCM में अपने स्वयं के साथ घटित कोई घटना, खबर, सबूत इस ब्लॉग में पोस्ट के तौर पर देना चाहते हो या हमें उसकी जानकारी देना चाहते हो तो उसे ई-मेल पता: rcmmanch@gmail.com पर अपना व शहर का नाम + पिनकोड, मोबाईल नंबर के साथ भेजे जिसे यथासंभव इस ब्लॉग पर यदि आप चाहेंगे तो केवल आपके नाम के साथ पोस्ट के तौर पर स्थान दिया जा सकेगा. आपका नाम, ई-मेल आई डी व मोबाईल नंबर वेलिड व वेरिफाइड होनी चाहिए.


आप नीचे दिए SMS को कॉपी कर के अपने दोस्तों को मोबाइल या फ्री में एक सिम से 200 SMS प्रति दिन way2sms.com या site2sms.com के माध्यम से भी भेज सकते हे.
RCM Ka Sach Jaanane Ke Liye Aaj Hi Visit Kare : www.rcmmanch.blogspot.com Aur Is SMS Ko Apni Puri Down-Leg, Friends Ko FORWARD Kare. Thanks


Tuesday, 20 March 2012

RCM आरसीएम रिजोइनिंग किट से ठगी


"Come Once Stay Forever"  के नारे को जोर शोर से प्रचार करने वाली RCM आरसीएम कंपनी ने खुद को, परिवारजनों और कुछ चापलूस लीडरों को ज्यादा फायदा दिलाने के लिए एक साजिश रची और लाखों सदस्यों को उन्हें मेहनत कर के ज्वाइन कराने वाले प्रपोजर, ग्रुप की जेनेरिक ट्री के एक निश्चित स्थान से अन्य जगह खुद के परिवारजनों, उन लीडरों की ट्री में स्थानांतरण कर दिया इस कारण से लाखों वे सदस्य जिनका थोडा-बहुत कमीशन बनता था वह भी बंद
हो गया पर वे चुने हुए लीडर व् परिवारजन और अधिक धनवान हो गए. इस रि-जोइनिंग  किट से कंपनी ने भी अपनी सोची समझी रणनीति से खूब चाँदी काटी और अपना ओवर स्टॉक, पुराना ख़राब हो चुका सामान, रिजेक्टेड सिडियें, रद्दी के भाव बिकने वाली किताबे, बेग आदि को जिनकी कीमत बाजार में 100/- रुपये भी नहीं थी को 500/- रुपयों में बेच दिया गया.

यह लूटमार का सिलसिला बदस्तूर कई माह तक चालु रहा और जब पुराना, रिजेक्टेड सामान पूरा ख़तम हो गया तो इसमें अन्दर ही अन्दर एक और नया तडका लगाया गया कि प्रति रिजोइनिंग 200/- रुपये कंपनी स्तर पर ले कर बिना बिल व् किट का सामान दिए इस तरह लाखो डिस्ट्रीब्युटर को इधर से उधर किया गया. और कंपनी ने करोडो रुपयों का काला धन बनाया था.
 
जिससे कंपनी और मुख्य लीडर तो आर्थिक आजाद हो गए लेकिन वे लाखों लोग जो आर्थिक आजादी पाने की आस में आये थे वे ठगे से रह गए, उनकी 'B' लेग का बिजनस लाखों रुपयों से हजारों, फिर धीरे-धीरे सेकड़ो और आखिर में 0 पर आ गया, अपनी मेहनत को इस तरह लुटते देख उनकी कैसी हालत हो गयी?

1 comment:

  1. rejoining jabardasti nehi karbaya geya hai...sab kuchh dekh kar hi rejoining kiya hai kuchh log. kit agar apko pasand nehi aya to up fresh joining vi kar sakte hai mere sath.

    ReplyDelete