यह एक निष्पक्ष आरसीएम मंच ब्लॉग हे जहाँ RCM से लाभार्थी और पीड़ित दोनो ही पक्ष अपनी बात खुल के बोल सकते हें और एक दूसरे की टिप्पणियों का माकूल जवाब दे सकते हें. इस ब्लॉग की ज़रूरत इसलिये पड़ी क्योकि वर्तमान में नेट पर उपलब्ध अन्य सभी ब्लॉग एक साजिश के तहत RCM के पक्ष की ही बात को अपने ब्लॉग पर रख रहें हें, इनमें से कई अवसरवादियों ने तो हमारी मजबूरी से कमाई करने का ज़रिया लुभावने गूगल एडसेंस, विजापनों आदि को अपने ब्लॉग, साइट पर दे कर बना लिया हे और हमारे हर क्लिक पर वे 25/- से 100/- रूपए कमा रहें हें, अन्तह वे निष्पक्ष नहीं हे, जिससे आख़िर RCM का सच, हक़ीकत क्या हे आम जनता या डिसट्रिब्युटर नहीं जान पा रहा हे, इसी सच को सामने लाने का हमारा यह छोटा सा प्रयास हे, आप RCM से मिले अपने सच्चे अनुभव, जानकारी को पूरे देश को सारगर्भित भाषा में बताएँगे. ध्यान रहे कि इस प्लेटफोर्म पर आपके कमेन्ट बे-बुनियाद हो और अपने कमेन्ट के लिए आप स्वंय जिम्मेवार होंगे, इस ब्लॉग का आर सी एम् कंपनी, मालिको, लीडरों आदि से कोई संबध नहीं हे. धन्यवाद.

यदि आप RCM में अपने स्वयं के साथ घटित कोई घटना, खबर, सबूत इस ब्लॉग में पोस्ट के तौर पर देना चाहते हो या हमें उसकी जानकारी देना चाहते हो तो उसे ई-मेल पता: rcmmanch@gmail.com पर अपना व शहर का नाम + पिनकोड, मोबाईल नंबर के साथ भेजे जिसे यथासंभव इस ब्लॉग पर यदि आप चाहेंगे तो केवल आपके नाम के साथ पोस्ट के तौर पर स्थान दिया जा सकेगा. आपका नाम, ई-मेल आई डी व मोबाईल नंबर वेलिड व वेरिफाइड होनी चाहिए.


आप नीचे दिए SMS को कॉपी कर के अपने दोस्तों को मोबाइल या फ्री में एक सिम से 200 SMS प्रति दिन way2sms.com या site2sms.com के माध्यम से भी भेज सकते हे.
RCM Ka Sach Jaanane Ke Liye Aaj Hi Visit Kare : www.rcmmanch.blogspot.com Aur Is SMS Ko Apni Puri Down-Leg, Friends Ko FORWARD Kare. Thanks


Friday 23 March 2012

RCM आरसीएम के द्वारा बीमा उत्पादों के खयाली प्रचार से ठगी


कुछ वर्ष पहले RCM आरसीएम कंपनी ने बजाज एल्लियांज लाइफ इंश्योरेंस के साथ उसके उत्पादों को बेचने का करार किया था और वे उत्पाद जो उस समय इंश्योरेंस मार्केट में कड़ी प्रतिस्प्रधा के कारण बजाज बेच नहीं पा रहा था उन अति रिस्की बीमा उत्पादों को कंपनी और उसके लीडरों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा कर लाखों की तादात में उन ग्राहकों को बेच दिया जो बीमा उत्पादों और शेयर मार्केट की A B C D  भी नहीं जानते थे लेकिन चूँकि कंपनी और उसके लीडरों ने अपने आप को बीमा शेत्र के विशेषग्य, महारथी के तौर पर पेश किया तो उन लाखों बेचारे भोले लोगों ने कंपनी व् लीडरों पर आँख मीच कर विश्वास कर लिया और
उनकी बताई बे-सिर-पैर की खयाली पॉलिसियों पर कुल अरबों रुपयों का इन्वेस्टमेंट कर दिया. उन्हें यह बताया गया था कि उनके इन्वेस्टमेंट पर उनको वापस रिटर्न मल्टीप्लाई हो कर कई गुना बढ़ कर वापस मिलेगा. लेकिन अब जब 3 से 5 वर्ष पुरे होने पर जब वे ग्राहक, इन्वेस्टर अपना पैसा वापस लेने गए तो हकीकत में उन्हें उनकी खून-पसीने से कमाई जमा करायी गयी मूल जमा पूंजी से कई गुना कम वापस मिला, चेक की रकम देख कर उनके हाथो से तोते उड़ गए लेकिन कंपनी और उसके करता धर्ताओं, लीडरों के चेहरों पर शिकन तक नहीं आई और आती भी क्यों, क्योकि इंश्योरेंस कंपनी ने उन्हें तो मालामाल कर ही दिया था. यहाँ सोचने की बात यह हे कि एक सामान्य बजाज इंश्योरेंस एजेंट को भी  इस तरह की पोलिसी लाने पर प्रथम प्रीमियम पर 30% से 50% तक कमीशन बजाज कंपनी से मिलता था तो लाखों की तादात में पालिसी लाने वाले एजेंट RCM को तो इससे कही ज्यादा ही मिला होगा जबकि RCM ने इस तरह प्राप्त किये कमीशन में से तुलनात्मक तौर पर बहुत ही कम राशी वापस आगे बांटी. इस तरह बड़ी ही सुनियोजित तरीके से इस  ठगी को अंजाम दिया गया.

3 comments:

  1. जो कोई वि इस बात को बोल रहा है की आर सी ऍम ठग रहा है वो साला कमीना ही होगा जो खुद तरक्की नहीं कर पाया होगा वही ये बात बोलता होगा जय आर सी ऍम

    ReplyDelete
    Replies
    1. गरीबों को ठग,लूट कर मिलने वाली तरक्की आप ही को मुबारक. अगर गरीबो की हाय आप को लग गयी तो उसका अंजाम जेल जाने से भी बदतर होगा.

      Delete
    2. "उष्ट्राना विवाहेतु गर्दभा गीत गायन्ति"
      यानि कि जब बड़े ऊंट (टी सी) बड़ा विवाह (ठगी) करके बड़ी ससुराल (जेल) जाते हे तो उनके शार्गिद गधे (पिन अछिवर) इसी तरह कि भाषा के गीत गाते हे.
      और जब गीदड़ो की मौत आती हे तो वे शहर (दिल्ली) की तरफ भागते हे.
      उपरोक्त बाते कई ग्रंथो में लिखी हे लेकिन आपने कभी ग्रन्थ पढ़े हो तो? आप तो RCM कालेज के डिप्लोमा होल्डर हे और ठगों की कोलेज में क्या सिखाया जाता हे यह आप बयां कर ही रहे हे.
      ईश्वर आपको सद्बुधी दे!

      Delete