
RCM एक-दो ही नहीं बीसियों तरह के कानून, नियम, अधिनियमों के
उलंघन का दोषी पाया गया हे जिसकी जाँच चल रही हे, इनके द्वारा किये गए कई
अपराध तो बहुत ही गंभीर श्रेणी के हे अन्तह इसका वापस शरु होना अब
ना-मुमकिन हे.
फिर भी यदि यह अपनी अर्जित की गयी विशाल काली कमाई के
बल पर देश की पूरी न्याय व्यवस्था, संसद व्यवस्था को ही खरीद कर यदि वापस
चालू हो जाता हे तो फिर ये क्या देश के जम्मू कश्मीर से ले कर कन्याकुमारी
तक की गली-गली, कूंचे-कूंचे में समाज कंटकों के द्वारा इस तरह की लाखों
कम्पनीये रातों-रात खोल दी जायगी और फिर अब तक इस तरह की कंपनियों की ठगी
से बचे देश के करोडो लोग
भी किसी न किसी तरह से इनकी चपेट में आयेंगे
ही आयेंगे. क्योंकि इनका RCM का तरीका ही एसा होता हे, ये हमारे सामाजिक ताने-बाने में ऐसे घुसपेठ करते हें कि कोई भी साला (गाली वाला
साला नहीं) अपने बहनोई को, बहनोई अपने साले को, भाई-भाई को, बहन-बहन को,
बेटा-बेटी माँ-बाप को, माँ बाप बेटे-बेटी को, बॉस मातहत को, अफसर क्लर्क
को, क्लर्क चपरासी को, नेता ठेकेदार को, जज वकील को, वकील मुवक्किल को आदि रिश्तो से जुड़े लोगों से यदि
इस तरह कि कंपनी में जुड़ने का आग्रह करेगा तो सामने वाला मना कर ही नहीं
सकता इस तरह से न चाहते हुए भी वह इस तरह की अपनों के ही साथ की जाने वाली
ठगी, लूट में वह बेचारा शामिल हो जायेगा और जिस तरह "सास भी कभी बहु थी" को
भूल कर वह सास बन जायेगा और वही सब कार्य अपनी बहुओं के साथ करेगा जो कभी
उसे बुरे लगते थे.
मेरे कहने का तात्पर्य यह हे कि पूरे देश का हर
नागरिक इस तरह से गाहे-बगाहे ठग बन जाएगा. जब केस लड़ने वाला पुलिस, वकील,
जज, नेता ही एसी किसी कंपनी से जुड़ा होगा तो वे केस लगाने वाले को ही
मिलीभगत कर के जेल में डाल देंगे क्योकि ये कंपनिया इन्हें सिस्टम के तरीके
से एक नंबर कि उपरी हराम की लाखो की कमाई हर माह देगी जो कि उनके द्वारा
देश के लिए की जा रही नौकरी, कार्य से होने वाली खून-पसीने की कमाई से कई
गुना अधिक होगी और फिर ऐसी स्थति में शिकायत करता, पीड़ित किससे शिकायत
करने जायेगा, उधर ठगों के सरदारों के घरों में तो रोज जश्न मनाया जायेगा, उनकी पाँचों
उंगलियाँ घी में होंगी और माथा कडाई में, उनके तो "सैयां भये कोतवाल तो डर
काहेका" इधर पीड़ित अपनी दुर्दशा पर भगवान को ही कोसेगा की हे भगवान तुम्हें मुझे जब इस धरती पर भेजना ही था तो इतनी बड़ी दुनियाँ में इस ठगों के देश में ही क्यों भेजा, जन्म दिया?
भाई, एसी स्थति आने पर जो देश कभी डाल-डाल पर सोने की
चिड़िया करती थी बसेरा के नाम से पूरी दुनियाँ में जाना जाता था वह तब
डाल-डाल पर ठग करते हें बसेरा के नाम से प्रसिद्ध हो जायेगा. अब यह आप पर,
मेरे देश वासियों पर निर्भर करता हे कि वे भविष्य में दुनियाँ में अपने देश
की क्या पहचान चाहते हें? ठगी करके सोने की चिड़िया बनना या मेहनत-परिश्रम
कर के सोने की क्या हीरे की चिड़िया बनना.
यदि आप मेरे विचारों से सहमत हे तो चुप नहीं बेठे रहिये! ये ठग जेल से ता-उम्र बाहर नहीं आ सके! RCM ठग कंपनी या इस तरह की अन्य कोई भी ठग कंपनी इस देश में शरु नहीं हो सके! इसके लिए आपसे जो भी, जैसे भी हो सकता हो अपने-अपने स्तर पर प्रयास कीजिये. यदि इस तरह की ठग कम्पनिये फिर से शरु हो गयी तो हमारी पीढ़ीयें हमें कभी माफ़ नहीं करेंगी.
i m not a member of RCM but one should support his words with definate proofs. if u have proofs than share those with everyone here.
ReplyDeletebye friend. waiting for ur comments with profs that RCM is a fake and fraud. so that we can save others from becoming a victim of such frauds
thanx bys