बाज़ीगर तिलॉक चंद फिर से पुराने ट्रेक पर उतरे. एक कहावत हे की 'चोर चोरी से जाए लेकिन हेराफेरी से बाज नही आता'.
पुराने कबाड़ को सोने के भाव बेच कर केसे आम आदमी को लूटा जाता हे इस बात को ये लूटेरे अच्छी तरह से जानते हे. इस तरह की बाजीगरी मे इनको महारत हासिल हे, भोले लोगो को बेवकूफ़ बनाने के लिए अब इन्होने क्या चाल चली हे इसकी एक बानगी नीचे देखिए :-
डायरेक्ट सेलर के लिए सन्देश
प्रिय साथियों,
आरसीएम की लगभग सभी गतिविधियाँ सुचारू हो चुकी है | एक धमाकेधार शुरुआत और नयी रौनक लाने के लिए आरसीएम परिवार को एक “ बम्पर डिस्काउंट सेल ऑफर ” दिया जा रहा है | इसमें कीमतों को इतना आकर्षक किया गया है कि हर किसी को आकर्षित करती है |
आरसीएम ने हर बात को सकरात्मक तरीके से लिया है | उर्जा , समय , विचारों और संसाधनों का सकारात्मक तरीके से अधिकतम सदुपयोग करना ही आरसीएम की प्रमुख नीति है | लम्बे समय के व्यवधान व माल वापसी से टेक्सटाइल , फुटवियर , होम एप्लायंसेज आदि उत्पादों का कंपनी में बड़ी मात्रा में स्टॉक जमा हो चुका है | इस स्टॉक का लाभ आरसीएम परिवार को अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसी के लिए यह योजना बनायीं गई है | इसके बहुत बड़े फायदे होंगे |
डिपो व पिकअप सेन्टर्स के टर्न ओवर में वृद्धि होगी |
कीमतें आकर्षक होने से नए व्यक्तियों को पिकअप सेन्टर्स पर लाने का बहुत बड़ा और आसान कारण मिलेगा और उन्हें अन्य उत्पाद भी दिखाए जा सकेंगे इससे अन्य उत्पादों की बिक्री भी बढ़ेगी |
डिस्काउंट सेल होने के बावजूद भी इसमें आंशिक स्तर पर बी.वी. भी रखा है | इससे डायरेक्ट सेलर्स का बिज़नस वॉल्यूम बढ़ाने का जरिया मिलेगा |
आरसीएम परिवार की गतिविधियों में वृद्धि होगी और नई रौनक लौटेगी |
इसके लिए पिकअप सेन्टर्स का चयन किया जाएगा व निवेश क्षमता रखने वाले पिकअप सेन्टर्स को ही यह माल दिया जाएगा , जो माल डिपो पर उपलब्ध है उसे पिकअप सेण्टर ले सकेंगे , जो उपलब्ध नहीं है उसे भीलवाडा केंद्रीय डिपो से ऑर्डर देकर मंगवाना होगा | यह योजना 1 जुलाई 2013 से स्टॉक रहने तक व सीमित समय के लिए है |
Apne City ke SSP ko complaint kar ke depo seize karao nahi to yeh log mal sell kar ke champat ho jayenge.Varanasi me karyvahi suru ho gayi hai
ReplyDeleteMitro,
ReplyDeleteKisi ki alochana, samasya evam plan par khamiya nikalna achhi bat hai. Lekin aur achha tab hoga jab uske khilap koi aur achha vikalp va samadhan bataya jaye tab apka updesh sujhhav sarthak haga. Anyatha sab nirrthak hi hoga. kisi ke hitchintak bante hi ho to samsya ka samadhan dete huye hit chintak bane.
Thanks
Rajendra