 वेसे
 भी RCM के 95% डिस्ट्रीब्यूटर व् लीडर दूसरी कंपनियों को ज्वाइन कर चुके हे, 
प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी हे, rcm से काफी ज्यादा अच्छे बिजनस प्लान के साथ कई 
कंपनिया आ गयी हे. अब ऐसे में यह RCM चालु भी होगी तो उलटे मुह के बल गिरेगी यह
 तय हे.
वेसे
 भी RCM के 95% डिस्ट्रीब्यूटर व् लीडर दूसरी कंपनियों को ज्वाइन कर चुके हे, 
प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी हे, rcm से काफी ज्यादा अच्छे बिजनस प्लान के साथ कई 
कंपनिया आ गयी हे. अब ऐसे में यह RCM चालु भी होगी तो उलटे मुह के बल गिरेगी यह
 तय हे.संभावना यह भी हे कि अगर कंपनी चालू हो गयी तो 90% शॉप, PUC वाले हकीकत में अपना शॉप सरेंडर करने वहा जायेंगे और जो भी काट-कूट के मिलता हे कंपनी से निकालने की कोशिश करेंगे, नयी शॉप फिलहान कोई लेने आयेगा नहीं और कंपनी का मासिक बिजनस साप-सीढ़ी के खेल की तरह 99 से 3 पर आ जाएगा और सब लोग टी सी जी की तरफ देखेंगे की वे कैसे उसे वापस शीघ्र 99 पर लाते हे लेकिन अब उनकी चालबाजियों का खेल चलेगा नहीं, अब कई नियम-अधिनियम लागु होंगे और वे RCM फेल होने का ठीकरा अपने सर पर फोड़ना नहीं चाहेंगे अन्तह सारी गणनाए करने के बाद टी सी जी को इसे नहीं चलाने में ही फायदा नजर आयेगा, हम उनकी असली मंशा को नहीं जान कर उन्हें अपनी जी-जान लगा कर जेल से रिहा करायेंगे और वे अपनी संपतिया बेच कर ठाट की जिंदगी बिताएंगे. उन्हें पहले भी हमारी दुर्दशा पर कोई अफ़सोस नहीं था और अब तो वे घडियाली आंसू भी नहीं बहायेंगे।
* करोडो लोगो की जो अरबो रुपयों की बीमा पोलिसिया उनके कोड से हुई हे उन पर उन्हें रिनुवल, प्रीमियम पर मिलने वाला हर माह लाखो रुपये का लाभ तो मिलता ही रहेगा.
* 50 लाख सदस्यों के लोयलटी बोनस प्लान के 250 करोड़ रुपये जो टी सी के पास हे (हर आईडी पर 500/- रु काटे गए थे) उसके ब्याज से ही उसकी ७ पीढ़िया तर जायेगी.
* 250 करोडो रुपये पी यू सी, बाजार, शोपिंग पॉइंट के सिक्योरिटी के भी जमा हे, इस पेसे से खरीदी गयी जमीं जायदाद की कीमते दिनों-दिन बढ़ कर अरबो रुपयों की हो गयी हे.
* 1-2 नहीं 6400000.00 (चौसठ लाख) लोगो की लिस्ट हे जिनका कमीशन 500/- से जरा कम बना हुआ था जिसका की जोड़ करीब 250 करोड़ रुपये हे, लेकिन कंपनी ने उन्हें एक धेले का भी भुगतान नहीं किया.
इस तरह T C आमजन से लूट कर इक्कठी की गयी अरबो रुपयों की अपनी जमा पूंजी को कंपनी को वापस चला कर लुटाना कभी नहीं चाहेगा.
अंत अब T C कंपनी को क्यों चलाएगा? वह तो आर्थिक आजाद हो चुका हे, हम ही हमारा समय नष्ट कर रहे हे, हमारा भविष्य अब और खराब नहीं हो इसके लिए हमें भी अच्छी अन्य कंपनी ज्वाइन कर लेनी चाहिए.
हमारा हित इसी में हे की हम rcm को भूल जाएँ और दूसरी अच्छी कंपनी ज्वाइन कर ले.
http://rcmmanch.blogspot.in/2012/05/rcm-99-3.html
 
 
Dear sir
ReplyDeleteThanx For Information.
Abhishek
www.vic2income.blogspot.com