यह एक निष्पक्ष आरसीएम मंच ब्लॉग हे जहाँ RCM से लाभार्थी और पीड़ित दोनो ही पक्ष अपनी बात खुल के बोल सकते हें और एक दूसरे की टिप्पणियों का माकूल जवाब दे सकते हें. इस ब्लॉग की ज़रूरत इसलिये पड़ी क्योकि वर्तमान में नेट पर उपलब्ध अन्य सभी ब्लॉग एक साजिश के तहत RCM के पक्ष की ही बात को अपने ब्लॉग पर रख रहें हें, इनमें से कई अवसरवादियों ने तो हमारी मजबूरी से कमाई करने का ज़रिया लुभावने गूगल एडसेंस, विजापनों आदि को अपने ब्लॉग, साइट पर दे कर बना लिया हे और हमारे हर क्लिक पर वे 25/- से 100/- रूपए कमा रहें हें, अन्तह वे निष्पक्ष नहीं हे, जिससे आख़िर RCM का सच, हक़ीकत क्या हे आम जनता या डिसट्रिब्युटर नहीं जान पा रहा हे, इसी सच को सामने लाने का हमारा यह छोटा सा प्रयास हे, आप RCM से मिले अपने सच्चे अनुभव, जानकारी को पूरे देश को सारगर्भित भाषा में बताएँगे. ध्यान रहे कि इस प्लेटफोर्म पर आपके कमेन्ट बे-बुनियाद हो और अपने कमेन्ट के लिए आप स्वंय जिम्मेवार होंगे, इस ब्लॉग का आर सी एम् कंपनी, मालिको, लीडरों आदि से कोई संबध नहीं हे. धन्यवाद.

यदि आप RCM में अपने स्वयं के साथ घटित कोई घटना, खबर, सबूत इस ब्लॉग में पोस्ट के तौर पर देना चाहते हो या हमें उसकी जानकारी देना चाहते हो तो उसे ई-मेल पता: rcmmanch@gmail.com पर अपना व शहर का नाम + पिनकोड, मोबाईल नंबर के साथ भेजे जिसे यथासंभव इस ब्लॉग पर यदि आप चाहेंगे तो केवल आपके नाम के साथ पोस्ट के तौर पर स्थान दिया जा सकेगा. आपका नाम, ई-मेल आई डी व मोबाईल नंबर वेलिड व वेरिफाइड होनी चाहिए.


आप नीचे दिए SMS को कॉपी कर के अपने दोस्तों को मोबाइल या फ्री में एक सिम से 200 SMS प्रति दिन way2sms.com या site2sms.com के माध्यम से भी भेज सकते हे.
RCM Ka Sach Jaanane Ke Liye Aaj Hi Visit Kare : www.rcmmanch.blogspot.com Aur Is SMS Ko Apni Puri Down-Leg, Friends Ko FORWARD Kare. Thanks


Sunday, 6 May 2012

RCM चालु भी होगी तो उलटे मुह के बल गिरेगी यह तय हे, कंपनी का मासिक बिजनस साप-सीढ़ी के खेल की तरह 99 से 3 पर आ जाएगा

वेसे भी RCM के 95% डिस्ट्रीब्यूटर व् लीडर दूसरी कंपनियों को ज्वाइन कर चुके हे, प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी हे, rcm से काफी ज्यादा अच्छे बिजनस प्लान के साथ कई कंपनिया आ गयी हे. अब ऐसे में यह RCM चालु भी होगी तो उलटे मुह के बल गिरेगी यह तय हे.
 
संभावना यह भी हे कि अगर कंपनी चालू हो गयी तो 90% शॉप, PUC वाले हकीकत में अपना शॉप सरेंडर करने वहा जायेंगे और जो भी काट-कूट के मिलता हे कंपनी से निकालने की कोशिश करेंगे, नयी शॉप फिलहान कोई लेने आयेगा नहीं और कंपनी का मासिक बिजनस साप-सीढ़ी के खेल की तरह 99 से 3 पर आ जाएगा और सब लोग टी सी जी की तरफ देखेंगे की वे कैसे उसे वापस शीघ्र 99 पर लाते हे लेकिन अब उनकी चालबाजियों का खेल चलेगा नहीं, अब कई नियम-अधिनियम लागु होंगे और वे RCM फेल होने का ठीकरा अपने सर पर फोड़ना नहीं चाहेंगे अन्तह सारी गणनाए करने के बाद टी सी जी को इसे नहीं चलाने में ही फायदा नजर आयेगा, हम उनकी असली मंशा को नहीं जान कर उन्हें अपनी जी-जान लगा कर जेल से रिहा करायेंगे  और वे अपनी संपतिया बेच कर ठाट की जिंदगी बिताएंगे. उन्हें पहले भी हमारी दुर्दशा पर कोई अफ़सोस नहीं था और अब तो वे घडियाली आंसू भी नहीं बहायेंगे।


*  करोडो लोगो की जो अरबो रुपयों की  बीमा पोलिसिया उनके कोड से हुई हे उन पर उन्हें रिनुवल, प्रीमियम पर मिलने वाला हर माह लाखो रुपये का लाभ तो मिलता ही रहेगा.


* 50 लाख सदस्यों के लोयलटी बोनस प्लान के 250 करोड़ रुपये जो टी सी के पास हे (हर आईडी पर 500/- रु काटे गए थे)  उसके ब्याज से ही उसकी ७ पीढ़िया तर जायेगी.

* 250 करोडो रुपये पी यू सी, बाजार, शोपिंग पॉइंट के सिक्योरिटी के भी जमा हे, इस पेसे से खरीदी गयी जमीं जायदाद की कीमते दिनों-दिन बढ़ कर अरबो रुपयों की हो गयी हे.

* 1-2 नहीं 6400000.00 (चौसठ लाख) लोगो की लिस्ट हे जिनका कमीशन 500/- से जरा कम बना हुआ था जिसका की जोड़ करीब 250 करोड़ रुपये हे, लेकिन कंपनी ने उन्हें एक धेले का भी भुगतान नहीं किया.

इस तरह T C आमजन से लूट कर इक्कठी की गयी अरबो रुपयों की अपनी जमा पूंजी को कंपनी को वापस चला कर लुटाना कभी नहीं चाहेगा.

अंत अब T C कंपनी को क्यों चलाएगा? वह तो आर्थिक आजाद हो चुका हे, हम ही हमारा समय नष्ट कर रहे हे, हमारा भविष्य अब और खराब नहीं हो इसके लिए हमें भी अच्छी अन्य कंपनी ज्वाइन कर लेनी चाहिए.

हमारा हित इसी में हे की हम rcm को भूल जाएँ और दूसरी अच्छी कंपनी ज्वाइन कर ले.
देश की अच्छी कंपनी की जानकारी लेने, ज्वाइन करने के लिए मेल करे : rcmmanch@gmail.com

http://rcmmanch.blogspot.in/2012/05/rcm-99-3.html

1 comment:

  1. Dear sir

    Thanx For Information.

    Abhishek
    www.vic2income.blogspot.com

    ReplyDelete