यह एक निष्पक्ष आरसीएम मंच ब्लॉग हे जहाँ RCM से लाभार्थी और पीड़ित दोनो ही पक्ष अपनी बात खुल के बोल सकते हें और एक दूसरे की टिप्पणियों का माकूल जवाब दे सकते हें. इस ब्लॉग की ज़रूरत इसलिये पड़ी क्योकि वर्तमान में नेट पर उपलब्ध अन्य सभी ब्लॉग एक साजिश के तहत RCM के पक्ष की ही बात को अपने ब्लॉग पर रख रहें हें, इनमें से कई अवसरवादियों ने तो हमारी मजबूरी से कमाई करने का ज़रिया लुभावने गूगल एडसेंस, विजापनों आदि को अपने ब्लॉग, साइट पर दे कर बना लिया हे और हमारे हर क्लिक पर वे 25/- से 100/- रूपए कमा रहें हें, अन्तह वे निष्पक्ष नहीं हे, जिससे आख़िर RCM का सच, हक़ीकत क्या हे आम जनता या डिसट्रिब्युटर नहीं जान पा रहा हे, इसी सच को सामने लाने का हमारा यह छोटा सा प्रयास हे, आप RCM से मिले अपने सच्चे अनुभव, जानकारी को पूरे देश को सारगर्भित भाषा में बताएँगे. ध्यान रहे कि इस प्लेटफोर्म पर आपके कमेन्ट बे-बुनियाद न हो और अपने कमेन्ट के लिए आप स्वंय जिम्मेवार होंगे, इस ब्लॉग का आर सी एम् कंपनी, मालिको, लीडरों आदि से कोई संबध नहीं हे. धन्यवाद.
यदि आप RCM में अपने स्वयं के साथ घटित कोई घटना, खबर, सबूत इस ब्लॉग में पोस्ट के तौर पर देना चाहते हो या हमें उसकी जानकारी देना चाहते हो तो उसे ई-मेल पता: rcmmanch@gmail.com पर अपना व शहर का नाम + पिनकोड, मोबाईल नंबर के साथ भेजे जिसे यथासंभव इस ब्लॉग पर यदि आप चाहेंगे तो केवल आपके नाम के साथ पोस्ट के तौर पर स्थान दिया जा सकेगा. आपका नाम, ई-मेल आई डी व मोबाईल नंबर वेलिड व वेरिफाइड होनी चाहिए.
Sunday, 4 November 2012
Tuesday, 30 October 2012
JEL JA KAR BHI NAHI SUDHRE T C G
Ek taraf T C G ke dwara yah kaha ja raha he ki abhi SERVER nahi mila he, to dusari taraf Distributoron ko comm. Nov, 11 ka payment kese ho gaya? Tecnicall har simple se simple site ka bhi Server ka Backup 3 jagah Surakshit rahta he, itni badi co RCM ki site ka BACKUP nahi thaa? to tc ka yah kahna ki unhe server milega to hi kaam sharu hoga, ye bevkuf banaya ja raha he, yadi server unke haath me nahi aayaa to logo ko payment Nov 11 ka comm kes
DIMAG lagaye ya fir se T C G ki BHED CHAAL me shamil ho jaye! janha bas vo jo kanhenge vahi sahi he, baaki duniya ek taraf. Vo hi Raja, Bhagvan he. Ham to apni Ankho par fir Patti Bandh lenge, Kano me Rui daal denge, Munh me kapda thus lenge.
kahte he sirf ek baar 'Dudh ka jala bhi Chhach funk kar pita he" lekin hame to poora bhi t c yadi jala de to bhi hame akkal nahi aayegi. JAY RCM, JAY TC, BC, KC, VINA, PRINKA, INDRA.
Tuesday, 28 August 2012
The donkey had no choice. The driver (TC) is controlling the donkey.
Donkey = Distributor (RCM Distributors)
Driver = The Company (T C CHABDA & FAIMELY)
Carrot = Bonus ( LOYALTI BONUS PLAN for Rs. 57500/-)
Cart = Leader (RCM Leaders)
One of the reason of having Marketing Plan in a MLM Company is to know how are distributors being paid.
Another aspect you will notice in a MLM Marketing Plans is the rank/position, in which you will achieve as your group grows. There are companies showing many levels of ranking and income potential by acquiring that rank. Nevertheless, not many distributors can achieve to the top/reach to the top, because the Company made it that way. There are others who make it achievable for their distributors.
You can also cut the carrot and put the pieces on the ground for the donkey to eat and it will also move forward or to where you want it to go.
Authored by Kevinn Tan on 12th October 2011
http://rcmmanch.blogspot.in/2012/08/the-donkey-had-no-choice-driver-tc-is.html
Sunday, 26 August 2012
Sunday, 12 August 2012
यह मेल एक अज्ञात व्यक्ति ने rcm.truestory@gmail.com से भेजा है. आप खुद पढ़िए क्या कुछ लिखा है इस मेल मैं:-
यह मेल एक अज्ञात व्यक्ति ने rcm.truestory@gmail.com से भेजा है. आप खुद पढ़िए क्या कुछ लिखा है इस मेल मैं:-
श्रीमान, आपके माध्यम से में सभी RCM परिवार तक कुछ सवाल पंहुचाना चाहता हु . कृपया इसे स्थान देकर सभी RCM परिवार वालों को जागृत करे.
Friday, 10 August 2012
Wednesday, 1 August 2012
Friday, 20 July 2012
Monday, 16 July 2012
क्या मिलिए ऐसे लोगो से, जिनकी फिथ्रथ छुपी रहे, नकली चेहरा सामने आये, असली सूरत छुपी रहे..
जेल में बंद क्रांतिकारियों का चेहरा इतना निस्तेज और ओजहिन् नहीं होता, इस फोटो में दिखाया गया चेहरा सिर्फ और सिर्फ ठगों, चोरो का ही हो सकता हे.
T C जेल में भी बेठा-बेठा घाटे को और बड़ी ठग स्कीम से कवर करने की सोच रहा हे, राम का नाम लेने की जगह, अंत इससे बड़ा बनिया कौन होगा?
टी सी खुद कह रहा हे कि अब प्रोडक्ट आधारित बिजनस होगा, तो फिर पहले स्कीम, चिटफंड आधारित ही था.
और वे खुद मान रहे हे कि प्रोडक्ट की क्वालिटी अब बेहतर होगी, यानि की पहले घटिया ही थी.
Wednesday, 4 July 2012
Tuesday, 26 June 2012
RCM के छोटे-बड़े लीडर अब अंदर ही अंदर कौन सी कंपनी जोइन कर रहे हें, या कर चुके हे ?
RCM के छोटे-बड़े लीडर अब अंदर ही अंदर कौन सी कंपनी जोइन कर रहे हें, या कर चुके हे ?
JBM PARIVAR
|
|
N-mart
|
|
IMC
|
|
FOREVER
VESTIGE
GLOBAL FOOD BAZAR
REAL FOOD BAZAAR
अन्य कंपनी ........................................
|
|
RCM की असली सच्चाई बताने की जगह लोगो को गुमराह कर रहें हे?
कृपया इस पर कमेन्ट जरुर करें ताकि गुमराह हुए लोग इन लीडरों की असली सच्चाई जान सके।
http://rcmmanch.blogspot.in/2012/06/rcm.html
|
Monday, 25 June 2012
ये वो नन्हे फूल हें जो, भगवान को लगते प्यारे.
बच्चे सच-झूट को नहीं जानते, इन मासूमों को अपने स्वार्थ के लिए मोहरा बनाने की जगह RCM और T C, BC, KC ठगी का कार्य नहीं कर रहे थे इस बात का सबूत न्यायालय में अच्छे वकील के मार्फत रखे तो ज्यादा ठीक रहेगा. और इस तरह का कोई सबूत आपके पास नहीं हे तो रोज-रोज की नयी नोटंकी खेलना बंद करे.
Sunday, 24 June 2012
सर मुंडवाया, बोले हम हैं लावारिस
Friday, 8 June 2012
Wednesday, 6 June 2012
7 जून को नीलाम होने वाले RCM के घटिया उत्पादों की MRP यदि 100 रुपये हे तो अधिकतम बोली कितने रुपये की लगेगी ?
7 जून को नीलाम होने वाले RCM के घटिया उत्पादों की MRP यदि 100 रुपये हे तो अधिकतम बोली कितने रुपये की लगेगी ?
1 Rs.
|
1
(100%)
|
5 Rs.
|
0
(0%)
|
10 Rs.
|
0
(0%)
|
25 Rs.
|
0
(0%)
|
50 Rs.
|
0
(0%)
|
अपना अमूल्य वोट इस ब्लॉग के फूटर में लगाई गयी वोटिंग मशीन पर ज़रूर दे ताकि पूरे देश की जनता आर सी एम की वास्तविक हक़ीकत जान सके की किस तरह दो-कोड़ी के सामान को आम जनता को बेवकूफ़ बना कर 100 रुपये में बेचा गया!!!
Tuesday, 15 May 2012
श्री नवीन साहू, आरसीएम पी यू सी होल्डर ने आख़िर किन परिस्थितियो के कारण हताश हो कर आख़िरी रास्ता आत्महत्या का चुना? यह आत्महत्या थी या हत्या?
आज ये जो लीडर उनकी शहादत पर घड़ियाली आँसू बहा कर उनकी असामयिक मौत पर भी अपना फायदा लेने की सोच रहे हे, इन्ही लीडरों ने साहू जी समेत कई हज़ारो पी यू सी वालों को जब आरसीएम चल रही थी तभी जीतेजी मार दिया था,
Sunday, 13 May 2012
कहते हे आदमी का विपत्ति में पड़ने पर उसका चेहरा ही उसका असली दर्पण होता हे
कहते हे आदमी का विपत्ति में पड़ने पर उसका चेहरा ही उसका असली दर्पण होता हे.
जेल में बंद क्रांतिकारियों का चेहरा इतना निस्तेज और ओजहिन् नहीं होता, इस फोटो में दिखाया गया चेहरा सिर्फ और सिर्फ ठगों, चोरो का ही हो सकता हे.
T C जेल में भी बेठा-बेठा घाटे को और बड़ी ठग स्कीम से कवर करने की सोच रहा हे, राम का नाम लेने की जगह, अंत इससे बड़ा बनिया कौन होगा?
टी सी खुद कह रहा हे कि अब प्रोडक्ट आधारित बिजनस होगा, तो फिर पहले स्कीम, चिटफंड आधारित ही था.
और वे खुद मान रहे हे कि प्रोडक्ट की क्वालिटी अब बेहतर होगी, यानि की पहले घटिया ही थी.
RCM पर कार्यवाही क्यों हुई, सच्चाई जानने के लिए CBI जाँच हो
क्योकि SOG के पास इतना पावर नहीं हे जितना की CBI के पास हे.
CBI द्वारा जाँच होगी तो एक-एक करके इनके सारे काले-कारनामे आम जनता के सामने आ जायेंगे कि केसे इस ठग ने करोडो लोगो को बड़ी ही आसानी से लुटा, और इस कदर भावनाओं के जाल में बांधा की ये लोग उस दो कोडी के ठग को महान संत समझने लगे हे।
इसका लोयालती बोनस प्लान, स्कीम पूरी तरह से चिट-फंड, पिरामिड स्कीम के तरीके से ठगी पर आधारित था.
1 का 100 गुना करने का लालच दिया जा रहा था, उसमे भी लूट मचा रखी थी, यानि 500 रु लगाओ 57000 रु पाओ, और 500 रु भी लगाने के लिए करीब 4000 रु की कीमत का घटिया सामान करीब 8000 रु में खरीदो,
Monday, 7 May 2012
"बुरा किया तो बुरा मिलेगा, अच्छा किया तो अच्छा मिलेगा"
यही बात तो भाई में आपको समझाना चाहता हूँ. आप लोग क्यों उस भगवान् के न्याय को गलत ठहराने पर तुले हे, भगवान् के न्याय के खिलाफ धरना दे रहे हे, आन्दोलन कर रहे हे. बड़ी मुश्किल से तो भगवान् की अब जा कर आँखे खुली हे उन्हें अब इतने लम्बे समय बाद जा कर समझ में आया कि जिसे उन्होंने त्रिलोक चन्द यानि तीनो लोको का स्वामी बना कर प्रथ्वी पर भेजा था वह क्या-क्या तीन-तिगाड़े कर रहा था. जनता उसके अत्याचारों से कराह रही थी.
Sunday, 6 May 2012
RCM चालु भी होगी तो उलटे मुह के बल गिरेगी यह तय हे, कंपनी का मासिक बिजनस साप-सीढ़ी के खेल की तरह 99 से 3 पर आ जाएगा
संभावना यह भी हे कि अगर कंपनी चालू हो गयी तो 90% शॉप, PUC वाले हकीकत में अपना शॉप सरेंडर करने वहा जायेंगे और जो भी काट-कूट के मिलता हे कंपनी से निकालने की कोशिश करेंगे, नयी शॉप फिलहान कोई लेने आयेगा नहीं और कंपनी का मासिक बिजनस साप-सीढ़ी के खेल की तरह 99 से 3 पर आ जाएगा और सब लोग टी सी जी की तरफ देखेंगे की वे कैसे उसे वापस शीघ्र 99 पर लाते हे लेकिन अब उनकी चालबाजियों का खेल चलेगा नहीं, अब कई नियम-अधिनियम लागु होंगे और वे RCM फेल होने का ठीकरा अपने सर पर फोड़ना नहीं चाहेंगे अन्तह सारी गणनाए करने के बाद टी सी जी को इसे नहीं चलाने में ही फायदा नजर आयेगा, हम उनकी असली मंशा को नहीं जान कर उन्हें अपनी जी-जान लगा कर जेल से रिहा करायेंगे और वे अपनी संपतिया बेच कर ठाट की जिंदगी बिताएंगे. उन्हें पहले भी हमारी दुर्दशा पर कोई अफ़सोस नहीं था और अब तो वे घडियाली आंसू भी नहीं बहायेंगे।
Saturday, 5 May 2012
Thursday, 3 May 2012
Sunday, 29 April 2012
आज हमारे ब्लॉग RCMMANCH को विजिट करने वालों की संख्या 10000 से भी अधिक हो गयी हे
RCM BUSINESS: आर्थिक आज़ादी के नाम पर बर्बाद किया
RCM BUSINESS: आर्थिक आज़ादी के नाम पर बर्बाद किया
Monday, 23 April 2012
"13 मई को भीलवाड़ा चलो" वाली बात में एक दो ही नहीं चार-चार फाड़ हो गए हे
कभी ये खीचे कभी वो खिचे, बेहाल नागराज (सक्रिय डिस्ट्रीब्यूटर) हे!
गिरिराज (टी सी) का तो कुछ नही बिगड़ेगा, जमीं-जायदाद बेहिसाब हे,
समुद्र (देश) मंथन में मर रहे हे समुद्री जीव-जंतु (आम डिस्ट्रीब्यूटर), अम्रत पान (कमाई) भगवान् (पुलिस, वकील) कर रहे हे.
Sunday, 22 April 2012
रोजगार सृजन में अहम हो सकती हैं डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां
Courtesy: Dainik Jagran, Delhi – 19 March 2012
दोस्तों,
देनिक जागरण द्वारा दी गयी उपरोक्त खबर आज के सन्दर्भ में बड़ी ही महत्वपूर्ण हे, हमारे देश के तेजी से विकास एवं हर बालिग़ को न्यायप्रद रोजगार देने के लिए अच्छी, मजबूत एवं कानून सम्मत "डायरेक्ट सेलिंग उद्योग कंपनियों" की आज सख्त जरुरत हे.
ऐसी कम्पनियाँ जो कि "एक सबके लिए, सब एक के लिए" के सहकारिता के मानद सिद्धांत पर कार्य करती हो एवं इसी सिद्धांत को ध्यान में रख कर कानूनन रजिस्टर्ड हो एवं जिनके
Wednesday, 11 April 2012
RCM "ठग ब्रदर्स एण्ड सन्स कम्पनी" के द्वारा MLM इतिहास के पहले नए आविष्कार से ठगी.
Saturday, 7 April 2012
RCM कंपनी शुरू से ही अपने सक्रीय सदस्यों की मनघडंत, फर्जी विशाल संख्या बता कर नए लोगो की जोइनिंगे ले कर ठग रही थी
मनुष्य की इसी स्वाभाविक कमजोरी का श्री 420 टी सी जी ने भरपूर फायदा कंपनी के शुरूआती दिनों से ले कर बंद होने के कगार पर पहुँचने और अभी तक सक्रीय सदस्यों की गलत संख्या बता कर यानि की झूट बोल-बोल कर उठाया. लीडर लोग अपनी हर मीटिंग में
Monday, 2 April 2012
RCM द्वारा "लोयलटी बोनस" प्लान में "अंधा रेवड़ी बाँट रहा हे" जैसी बात फेला कर उत्पादों की जबरदस्त बिक्री और अग्रिम राशि प्राप्त कर के ठगी की गयी
Saturday, 31 March 2012
RCM द्वारा देशी-विदेशी सामान के मुद्दे पर आम जन को भरमा कर ठगी
इस देशी-विदेशी के मुद्दे पर हमें पहले कुछ सामान्य जानकारी, बाते समझनी होगी.
* आज व्यापारिक और ज्ञान के तौर पर दुनिया के सभी देश एक प्लेटफोर्म पर आ गए हे.
* आप दुसरे देशो को सिर्फ निर्यात ही करेंगे उनसे वापस कुछ भी आयात नहीं करेंगे यह अर्थशास्त्र के
Friday, 30 March 2012
RCM द्वारा गेर कानूनी कार्यों से सरकार व आम नागरिकों के साथ ठगी
आपकी यह बात 101% सही हे. ज्यादा नहीं सिर्फ तीन साल पीछे जा कर इनके द्वारा रोज-रोज की जा रही नित-नयी हरकतों पर गहराई से यदि नजर डाली जाये तो यह शक और भी पुख्ता होता हे. इन तीन सालों में इन्होने अपना पूरा ध्यान इस बात पर लगा दिया कि कैसे अति कम समय में अरबों-खरबों रुपये इक्कठे किये जाये, इसके लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए गए, सभी उत्पादों की क्वालिटी जो कि पहले से ही घटिया थी उससे ज्यादा लाभ निकालने के लिये और निम्नतर स्तर का किया गया इन्हें सामान नहीं बिकने का डर
RCM के मालिक द्वारा आम जनता को संत का मुखोटा लगा कर भावनात्मक ठगा गया
Thursday, 29 March 2012
RCM द्वारा हमारे परिवार व्यवस्था, सामाजिक ताने-बाने में सेंध कर के ठगी
Saturday, 24 March 2012
RCM कस्टमर केयर नंबर के द्वारा ठगी
Friday, 23 March 2012
RCM आरसीएम के द्वारा बीमा उत्पादों के खयाली प्रचार से ठगी
Thursday, 22 March 2012
बिना नाम, अकाउंट मद की कटौती से RCM में ठगी
ज़माने भर में यह ढिंढोरा पीटा जाता कि आरसीएम RCM कंपनी में जोइनिंग लेने वाला हर सदस्य केवल सदस्य या डिस्ट्रीब्यूटर ही नहीं हे बल्कि वह कंपनी का पार्टनर, हिस्सेदार, मालिक भी हे. लेकिन हकीकत इस बात से कोसों दूर थी, असली मालिक रोज-रोज अपनी मन-मर्जी से नित-नये नियम और प्लान के तरीके बदलते रहते थे जिस कारण उस सदस्य ने जिस समय जोइनिंग ली थी उस समय के कंपनी के बनाये गए नियमों का आगे चल कर कोई वजूद ही नहीं रहता और इस आमूलचूल बदलाव के लिये उस सदस्य से जो कि अपने आप को कंपनी की कागची बातों के कारण कंपनी का मालिक समझता था उससे
Tuesday, 20 March 2012
कंपनी RCM शुरू से ही हर तरह से हर स्तर पर कानून की आँखों में धुल झोंक कर आमजन को ठग कर पैसा बना रही थी
कृपया नीचे दिए गए मुख्य पोस्टो के लिंक पर क्लिक करके उनसे सम्बन्धित और अधिक जानकारी सेपरेट पेज पर प्राप्त करें :--